जनसंख्या के आधार पर सीट बढ़ाने को राष्ट्रीय लोक मोर्चा चलाएगा अभियान: उपेंद्र कुशवाहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2734164

जनसंख्या के आधार पर सीट बढ़ाने को राष्ट्रीय लोक मोर्चा चलाएगा अभियान: उपेंद्र कुशवाहा

वाल्मीकिनगर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर के समापन पर उपेंद्र कुशवाहा ने जनसंख्या के आधार पर लोकसभा और विधानसभा सीटों में बढ़ोतरी के लिए परिसीमन सुधार अभियान चलाने की घोषणा की.

उपेंद्र कुशवाहा का ऐलान जनसंख्या के आधार पर बढ़ेगी सदन की सीटें
उपेंद्र कुशवाहा का ऐलान जनसंख्या के आधार पर बढ़ेगी सदन की सीटें

वाल्मीकिनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर का सोमवार को समापन हुआ. इस दौरान पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देशभर में जनसंख्या के आधार पर विधानसभा और लोकसभा सीटों को बढ़ाने के लिए परिसीमन सुधार अभियान चलाएगी. 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 1971 तक जनसंख्या के आधार पर लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाई जाती थी, लेकिन 1976 के बाद इसमें रोक लगा दी गई. उन्होंने कहा कि अब जबकि देश की जनसंख्या काफी बढ़ गई है, तो संविधान के तहत सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी आवश्यक है. बिहार जैसे राज्यों को इसका विशेष नुकसान हो रहा है.

शिविर के समापन पर उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हुई भीतरघात की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए और एनडीए को पूरी मजबूती से एकजुट रहना होगा.

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनमें मुख्यमंत्री बनने की योग्यता नहीं है, इसलिए विपक्ष अब तक उनके नाम पर एकमत नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के पास स्पष्ट नेतृत्व है जबकि विपक्ष दिशाहीन है.

सीट शेयरिंग के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि फिलहाल उनका मुख्य ध्यान परिसीमन सुधार अभियान और बिहार में एनडीए सरकार बनाने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्टी अपने हिसाब से चुनावी रणनीति बना सकती है.

काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह कई दलों से टिकट मांग रही हैं और हर व्यक्ति को स्वतंत्रता है कि वह जहां से चाहे चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने इसे सामान्य राजनीतिक प्रक्रिया बताया.

शिविर के समापन के मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि एनडीए में पीके के जनसुराज और हिंद सेना जैसे छोटे दलों को शामिल नहीं किया जाएगा. एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा और किसी भी तरह की गलती से बचेगा.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- झारखंड HC में हाजिर हुईं गृह सचिव, जेल मैन्युअल में देरी पर न्यायालय ने जताई नाराजगी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;