Jagdeep Dhankar Resigns: जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
Trending Photos
Jagdeep Dhankar Resignation: जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "75 साल पूरे होने से पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा आरएसएस की तरफ से नरेंद्र मोदी को एक बार फिर साफ इशारा है. सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज है कि धनखड़ जी के इस्तीफे के बाद, क्या योगी आदित्यनाथ को 'उपराष्ट्रपति' बनाने की तैयारी चल रही है?"
विपक्ष ने जताई हैरानी
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, "सदन के अंदर जगदीप धनखड़ एकदम स्वस्थ थे. सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा हुआ, तो उस समय वो बिल्कुल स्वस्थ बैठे हुए थे, पता नहीं अचानक क्या हुआ? अगर स्वास्थ्य कारण है, तो हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाएं. लेकिन इस्तीफे के पीछे केवल स्वास्थ्य कारण है, यह मुझे समझ में नहीं आता."
75 साल पूरे होने से पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा @RSSorg की तरफ से @narendramodi जी को एक बार फिर साफ़ इशारा है। सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज़ है धनखड़ जी के इस्तीफे के बाद, क्या @myogiadityanath जी को 'उप राष्ट्रपति' बनाने की तैयारी चल रही है? pic.twitter.com/B12XJqVXgj
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) July 21, 2025
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने वीडियो जारी करके कहा, "हम उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे. वह उपराष्ट्रपति रहें या नहीं रहें, लेकिन दीर्घायु रहें. उनके इस्तीफे से एक प्रश्नचिन्ह उठता है, क्योंकि वो छोटे-मोटे व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि संवैधानिक पद पर बैठे हैं. मानसून सत्र के पहले दिन वह इस्तीफा देते हैं." उन्होंने कहा, "सरकार में क्या चल रहा है? जब भी कोई बड़ी घटना होने वाली रहती है, तो बिना बताए और चर्चा किए, फैसला कर लिया जाता है. जगदीप धनखड़ यह इस्तीफा चार दिन पहले, सत्र के बाद या फिर बहुत पहले दे सकते थे. क्या चल रहा है, यह हमें नहीं पता. अब नए उपराष्ट्रपति के चयन में समय जाएगा. पूरा विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाह रहा है, लेकिन इसी बीच उनका इस्तीफा आ गया."
नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव
इस बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और संविधान विशेषज्ञ विराग गुप्ता ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है और इसे स्वीकार कर लिया गया है. अब राज्यसभा के उपसभापति उनकी जिम्मेदारियों को संभालेंगे.
उन्होंने कहा कि संविधान में ऐसी सभी स्थितियों के लिए प्रावधान हैं, जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा पद छोड़ना भी शामिल है, चाहे वह इस्तीफे, मृत्यु या स्वास्थ्य कारणों से हो. ऐसे में अब नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रदीप यादव ने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि उनके इस्तीफे से कोई बड़ा संवैधानिक संकट पैदा नहीं होगा, क्योंकि संवैधानिक अधिकार राष्ट्रपति के पास है. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पद कभी खाली नहीं रह सकते. संविधान में इसकी व्यवस्था है. उपराष्ट्रपति के इस्तीफे या उनके कार्यकाल की किसी अन्य अप्रत्याशित स्थिति में राज्यसभा के उपसभापति जिम्मेदारियां संभालते हैं.
(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)