Monsoon Alert: मूसलधार बारिश से मुंबई बेहाल, हिमाचल-उत्तराखंड में खिसक रहे पहाड़; जानें मौसम का ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow12849966

Monsoon Alert: मूसलधार बारिश से मुंबई बेहाल, हिमाचल-उत्तराखंड में खिसक रहे पहाड़; जानें मौसम का ताजा अपडेट

Monsoon Update News: देश के कई राज्यों में इस सप्ताह मॉनसून कहर मचा रहा है. मुंबई में भारी बरसात से हाल बेहाल है. दिल्ली में भी बादलों ने आसमान घेर रखा है. पहाड़ों में बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहा है.

Monsoon Alert: मूसलधार बारिश से मुंबई बेहाल, हिमाचल-उत्तराखंड में खिसक रहे पहाड़; जानें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update for 22 July 2025: कई दिनों के गैप के बाद आखिरकार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमवार को वहां कई इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिससे जलभराव हो गया. इससे परिवहन सेवाएं बाधित हुईं और यात्री रास्तों में फंसे नजर आए. एयरलाइनों ने अपील की है कि यात्री एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति जांच लें, उसके बाद ही घरों से निकलें. दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार को बादल छाए रहे और कई इलाकों में जोरदार गरज के साथ बारिश हुई. 

मुंबई में तेज मॉनसूनी बरसात कब होती है?

प्राइवेट मौसम वेबसाइड स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आमतौर पर मुंबई में तेज मानसूनी बारिश तब शुरू होती है जब बंगाल की खाड़ी में कोई मौसमी सिस्टम बनता है. फिलहाल, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा तट के पास एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इससे कोकण तट पर मानसूनी हवाओं की रफ्तार बढ़ी है और तेज बारिश हो रही है. यह सिस्टम जल्द ही कमजोर हो सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक और मजबूत सिस्टम बनने जा रहा है.

सप्ताहभर जारी रह सकती है बारिश

इन दोनों मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से मुंबई में पूरे सप्ताह बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी. हालांकि आज भारी बरसात से राहत मिल सकती है लेकिन दिनभर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश जारी रहेगी. 23 जुलाई से फिर से बारिश तेज हो जाएगी और 27 जुलाई तक रुक-रुक कर भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है, साथ ही जलभराव जैसी स्थिति फिर बन सकती है.

ज्वारभाटा और समुद्री लहरों का खतरा!

वेबसाइट के मुताबिक, 25 जुलाई को अमावस्या होने के कारण समुद्र में ऊंची लहरें और ज्वारभाटा उठने की संभावना है. इससे तटीय इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. नागरिकों से सावधानी बरतने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की अपील की गई है.

देश के बाकी राज्यों में कैसा रहा हाल?

देश के बाकी हिस्सों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में कोकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, नागालैंड, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई.

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हल्की बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ तथा तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा संभव है. कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

(साभार स्काईमेट वेदर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;