Zameer Khan: जमीर खान ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है और अब निर्णायक कार्रवाई का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि मैं खुद बॉर्डर पार कर पाकिस्तान को उड़ा दूंगा.
Trending Photos
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. बयानबाजियां भी बढ़ चढ़कर हो रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमीर अहमद खान का एक बयान सुर्खियों में आ गया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उन्हें अनुमति दें तो वह खुद पाकिस्तान से जंग लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे आत्मघाती बम बांधकर पाकिस्तान जाएंगे.
'खुद पाकिस्तान को उड़ा दूंगा'
असल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमीर खान ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है और अब निर्णायक कार्रवाई का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी और शाह मुझे जाने की इजाजत दें तो अल्लाह कसम मैं खुद बॉर्डर पार कर पाकिस्तान को उड़ा दूंगा. मुझे आत्मघाती बम दीजिए मैं उसे शरीर से बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा और हमला करूंगा.
'उनकी जान चाहिए तो वह तैयार'
इतना ही नहीं मंत्री ने आगे कहा कि वह मजाक नहीं कर रहे बल्कि गंभीरता से कह रहे हैं कि अगर देश को उनकी जान चाहिए तो वह तैयार हैं. उनका कहना है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए और केंद्र सरकार को अब कड़ा फैसला लेना चाहिए.
— B Z Zameer Ahmed Khan (@BZZameerAhmedK) May 2, 2025
इससे पहले जमीर अहमद खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों के खिलाफ एक अमानवीय कृत्य बताया था. फिलहाल उनका पाकिस्तान जाने वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल है और इसकी जमकर चर्चा हो रही है.