Corona Vaccine Booster Dose: भारत के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, जिसके बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या कोरोना वायरस के खिलाफ बूस्टर शॉट की जरूरत है? क्या फिर से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी?
Trending Photos
Corona Vaccine Booster Dose: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का कहर देखने को मिल रहा है. केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत भारत के कई राज्यों में कोविड-19 तेजी से बढ़ रहा है और देश में एक्टिव मामले 4300 के पार पहुंच गए हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले केरल में है, जहां कोविड के 1373 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र में 510 और गुजरात में 461, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 के एक्टिव मामले 457 हो गए हैं. इस बीच चर्चा होने लगी है कि क्या कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बार फिर वैक्सीन लगाई जाएगी? क्यों कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जाएगा.
क्या फिर से कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की है जरूरत?
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी कोरोना के बूस्टर वैक्सीन (Corona Vaccine Booster Dose) की जरूरत नहीं है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने कहा कि अभी ना तो बूस्टर डोज की जरूरत है और न ही आने वाले समय में इसकी कोई संभावना ही दिख रही है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना अब नया वायरस नहीं है और भारत की पूरी आबादी किसी न किसी तरह में कोरोना वायरस के संपर्क में आ चुकी है. अब तक ज्यादातर वयस्कों को पहले ही वैक्सीन की दो या दो से अधिक डोज दी जा चुकी है, ऐसे में अभी बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है.
नया नहीं है कोरोना वायरस का ये वेरिएंट
एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल ने बताया कि कोरोना के ज्यादातर मामले जेएन1 के सामने आए हैं, जो नया नहीं है. पहले भी इस वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब हर कुछ महीनों में मामूली संक्रमणों की लहरें आती रहेंगी और लोग ठीक हो जाएंगे, लेकिन यह चिंता का विषय नहीं है.
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में लोगों को बचने की सलाह दी गई है और एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के तहत भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते समय अधिक सतर्क रहने और मास्क पहनने की सलाह दी. हालांकि, मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है. इसके अलावा यात्रा प्रतिबंध या आवाजाही प्रतिबंध नहीं है. महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक कोविड-19 के जो भी मामले सामने आए हैं, उनमें से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं. केवल हल्के लक्षण ही पाए गए हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)