बच्ची ने कच्चे चिकन का टुकड़ा खा लिया.. फिर कुछ ऐसा हुआ कि हो गई मौत
Advertisement
trendingNow12704113

बच्ची ने कच्चे चिकन का टुकड़ा खा लिया.. फिर कुछ ऐसा हुआ कि हो गई मौत

Bird Flu: अधिकारियों के मुताबिक बच्ची के परिवार में किसी और को यह संक्रमण नहीं हुआ है. जिससे यह सवाल उठता है कि उसे यह बीमारी कैसे लगी. इस मामले में जब परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कुछ बातें बताई हैं.

बच्ची ने कच्चे चिकन का टुकड़ा खा लिया.. फिर कुछ ऐसा हुआ कि हो गई मौत

Raw Chicken Death: खाने-पीने की चीजों पर कई बार चर्चा होती है. लेकिन खाने का शौक हमेशा से ही निजी निर्णय माना जाता है. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दो साल की बच्ची की मौत कच्चा मांस खाने से हो गई है. यह घटना पिछले महीने हुई थी लेकिन अब पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान NIV की जांच में पुष्टि हुई है कि बच्ची को आखिर में क्या हो गया था.

स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है
असल में बच्ची की मौत 15 मार्च को एम्स-मंगलागिरी में इलाज के दौरान हुई. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में बर्ड फ्लू की आशंका जताई थी जिसके बाद उसके सैंपल पुणे भेजे गए थे. रिपोर्ट में इस वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है क्योंकि पालनाडु जिले में बर्ड फ्लू का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया था.

परिवार में किसी और को यह संक्रमण नहीं हुआ
अधिकारियों के मुताबिक बच्ची के परिवार में किसी और को यह संक्रमण नहीं हुआ जिससे यह सवाल उठता है कि उसे यह बीमारी कैसे लगी. इस मामले में जब परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची कभी-कभी बिना पका चिकन खा लेती थी. परिवार का कहना है कि बीमारी के लक्षण दिखने से पहले भी उसने कच्चे चिकन का एक टुकड़ा खाया था.

पक्षियों के संपर्क में आने से?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार बर्ड फ्लू H5N1 आमतौर पर संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से फैलता है. लेकिन कभी-कभी संक्रमित मांस खाने से भी इसका खतरा बढ़ सकता है. हालांकि यह बहुत दुर्लभ मामलों में ही देखा जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि पका हुआ चिकन खाने से बर्ड फ्लू का खतरा नहीं होता लेकिन कच्चे मांस को खाने से कई तरह के बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन का खतरा रहता है. एजेंसी इनपुट. फोटो सांकेतिक

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;