अब खुलेंगे दहशत के राज, अलकायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार; गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी
Advertisement
trendingNow12852114

अब खुलेंगे दहशत के राज, अलकायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार; गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी

ATS Riad: गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. ATS ने  आतंकी संगठन AQIS ( अलकायदा ) से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश और अरावली से हुई है. चारों आतंकी लोगों को अपने ग्रुप में शामिल कर रहे थे. 

अब खुलेंगे दहशत के राज, अलकायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार; गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी

Gujarat ATS Raid: गुजरात ATS यानी एंटी-टेरेरिस्ट स्क्वॉड बड़ी सफलता मिली है. ATS ने अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. कुख्यात आतंकवादी ओसामा-बिन-लादेन से जपड़े इस संगठन के चार दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश और अरावली से हुई है. चारों आतंकी लोगों को अपने ग्रुप में शामिल कर रहे थे. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए से ये लोगों को जोड़कर अपने संगठन का प्रचार और प्रसार कर रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक,  गिरफ्तार आतंकियों की पहचान मोहम्मद फर्दीन, पिता-मोहम्मद रईस, सैफुल्लाह कुरैशी, पिता- मोहम्मद रफीक और मोहम्मद फैक, पिता- मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है. सभी की की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.

डीआईजी सुनील जोशी ने कहा

डीआईजी सुनील जोशी ने कहा कि एटीएस को 10 जून को इंस्टाग्राम अकाउंट्स के बारे में जानकारी मिली थी, जिसमें 5 अकाउंट्स थे जो AQIS (अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट) से संबंधित प्रतीत होते थे. इन अकाउंट्स से देश-विरोधी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं. इसे लेकर एक टीम बनाई गई थी, जिसने 5 आईडी पर नजर रखी. इसमें चार आरोपियों की पहचान की गई थी. मुजाहिद्दीन 1 और 2 आईडी से गतिविधियां चल रही थीं. इनपुट के आधार पर स्थल पर जांच की गई. कुल चार पुलिस इंस्पेक्टर (PI) की टीमें बनाई गईं, जिन्हें मोडासा, दिल्ली और अहमदाबाद भेजा गया. अल-कायदा से संबंधित साहित्य मिला है. एक तलवार भी बरामद की गई है. देश-विरोधी साहित्य और कट्टरवादी मानसिकता वाला साहित्य सभी के पास पाया गया, जिसमें जामियत को पूरा करने और शरियत लागू करने के लिए ऐसा लेखन था. सभी 20 से 25 वर्ष के हैं. आरोपियों ने मोबाइल शॉप, दर्जी के काम और रेस्तरां में छोटी-मोटी नौकरियां की हैं. अहमदाबाद के फरदीन के पास से तलवार बरामद हुई. जिशान, जो दिल्ली का है, उसके पेज पर हथियारों के फोटो मिले हैं. आर्थिक मामलों की जांच की जाएगी. लोकतंत्र के खिलाफ बातें और पोस्ट करते थे.

बड़ी साजिश के फिराक में थे

एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने  कहा कि,'गुजरात एटीएस ने एक्यूआईएस (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.' एटीएस के मुताबिक, ये भारत में बड़े पैमाने पर दहशतगर्दाना हमलों की साजिश रच रहे थे. 

FAQs

सवाल: ATS यानी एंटी-टेरेरिस्ट स्क्वॉड संगठन?
जवाब: ATS यानी एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (Anti-Terrorist Squad) भारत में एक स्पेशल पुलिस यूनिट है, जो आतंकवाद और संबंधित अपराधों से निपटने के लिए बनाई गई है.

सवाल: AQIS आतंकी संगठन?
जवाब: AQIS यानी अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट आतंकी संगठन अलकायदा का एक शाखा है. इस संगठन को भारतीय उपमहाद्वीप में आमतौर पर AQIS के नाम से जाना जाता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;