Aaj ka Mausam: आज से पलटी मारेगा मौसम, 'बैंड-बाजे' के साथ होगी प्री-मानसून की शुरुआत; 4 दिनों तक बारिश में जमकर भीगेंगे आप!
Advertisement
trendingNow12776006

Aaj ka Mausam: आज से पलटी मारेगा मौसम, 'बैंड-बाजे' के साथ होगी प्री-मानसून की शुरुआत; 4 दिनों तक बारिश में जमकर भीगेंगे आप!

28 May 2025 Weather Update: मौसम आज से पलटी मारने जा रहा है. आज से 4 दिनों तक प्री-मानसून की बरसात होने के आसार हैं. बारिश के साथ चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को सर्दी का अहसास करवा सकती हैं.

Aaj ka Mausam: आज से पलटी मारेगा मौसम, 'बैंड-बाजे' के साथ होगी प्री-मानसून की शुरुआत; 4 दिनों तक बारिश में जमकर भीगेंगे आप!

IMD Weather Update 28 May 2025: दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे पूरे देश को कवर करता जा रहा है. मानसून ने 26 मई को और आगे बढ़ते हुए मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र (मुंबई सहित), कर्नाटक (बेंगलुरु सहित), शेष तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश में दस्तक दे दी है. साथ ही बंगाल की खाड़ी के मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्सों, मिजोरम के शेष भागों, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों और मेघालय के कुछ क्षेत्रों को भी कवर कर लिया है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए स्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं. आगामी 2 से 3 दिनों में यह मानसून मध्य अरब सागर के शेष भागों, महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के शेष भागों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, समूचे पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है.

मानसून के आगे बढ़ने के लिए आदर्श स्थितियां

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्व-मध्य अरब सागर में समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला है. इसी तरह एक ट्रफ रेखा पूर्व-मध्य अरब सागर के परिसंचरण से लेकर दक्षिण कोंकण, मराठवाड़ा और तेलंगाना होते हुए आंध्र प्रदेश तट तक फैली है. हरियाणा, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान, और उत्तर-पूर्व असम में भी अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं. एक और कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-मध्य और इससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी पर बन चुका है. इसकी वजह से देश में अलग-अलग जगहों पर बरसात के लिए आदर्श स्थितियां बनती हुई दिख रही हैं. 

इन राज्यों में हुई झमाझम बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो मुंबई, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल के तटों पर हुई, जहां 100 मिमी से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई.दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, आंध्र प्रदेश तट और तेलंगाना में हल्की बारिश हुई. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, केरल, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पूर्वी गुजरात और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू ने लोगों को परेशान किया. 

मौसम एजेंसी ने जारी की चेतावनी

एजेंसी ने चेतावनी दी है कि आज कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक और तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मध्यम से लेकर भारी बरसात तक संभव है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, उत्तर आंध्र तट, दक्षिण ओडिशा और दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, उत्तर छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, पूर्वी गुजरात और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात संभव हैं.

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?

एजेंसी के अनुसार, एक ट्रफ रेखा दिल्ली के नजदीक है. इसकी वजह से आज यानी 28 मई से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने के आसार हैं. आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की शुरुआत हो सकती है. इसके 29 व 30 मई को ज्यादा तेज होने की संभावना है. इसके बाद प्री-मानसून गतिविधियों में 4–5 दिनों का ब्रेक आने की आशंका है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;