Advertisement
trendingPhotos2878625
photoDetails1hindi

विरासत में मिला ₹14500000000 का शाही खजाना, राजमहल जैसा घर...पिच पर धुआंधार रन ठोकने वाले ये क्रिकेटर हैं जामनगर के जाम साहेब, सादगी आम लोगों वाली

Ajay Jadeja Networth: गुजरात का जामनगर खूब चर्चा में है. चर्चा इस बार मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की वजह स नहीं बल्कि पाकिस्तान की वजह से हो रही है. पाकिस्तान की ओर से जामनगर रिफाइनरी को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद शहर के प्रमुख जगहों और रिफाइनरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Jamnagar Royal Family

1/7
Jamnagar Royal Family

Jamnagar Royal Family: गुजरात का जामनगर खूब चर्चा में है. चर्चा इस बार मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की वजह स नहीं बल्कि पाकिस्तान की वजह से हो रही है. पाकिस्तान की ओर से जामनगर रिफाइनरी को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद शहर के प्रमुख जगहों और रिफाइनरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुजरात का ये शहर अपनी प्रचानी विरासत, समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर है. उतना ही मशहूर इसका राज घराना है. भारत में राज परिवार की प्रथा खत्म हो गई है, लेकिन अब भी राज परिवार अपनी विरासत को संभाले हुए हैं.  जामनगर के वर्तमान राजा काफी चर्चित है, क्योकिं उनका संबंध क्रिकेटर से रह चुका है.  

कौन हैं जामनगर के जामसाहब

2/7
 कौन हैं जामनगर के जामसाहब

 

जामनगर के मौजूदा जामसाहब की पदवी पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा हैं. 90 के दशक में क्रिकेट के पिच पर अपनी बेहतरीन बेटिंग और जबरदस्त फील्डिंग के लिए मशहबर रहे हैं. क्रिकेटर के बाद अजय जडेजा को रियासत को संभालने की नई जिम्मेदारी मिल गई.  

जामनगर के जामसाहब

3/7
जामनगर के जामसाहब

12 अक्टूबर, 2024 को जामनगर के महाराजा शत्रुसल्य सिंह जी दिग्विजयसिंह जी जडेजा ने अजय जडेजा को शाही राजगद्दी का उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया. जिसके बाद अजय जडेजा जामनगर के जामसाहब बन गए.  

कहां रहते हैं अजय जडेजा

4/7
 कहां रहते हैं अजय जडेजा

 

जामनगर के महाराज बनने के बाद अजय जडेजा जामनगर के शाही महल में रहते हैं. उन्होंने कई बार अपने पैलेस की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जामनगर का प्रताप विलास पैलेस महाराज का शाही ठिकाना है. प्रताप पैलेस का निर्माण महाराजा रंजीत सिंह जी ने 1907 और 1915 के बीच करवाया था. इंडो-सारासेनिक वास्तुकला शैलियों पर बना ये महल देखने में कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल बिल्डिंग  की याद दिलाता है.  विशाल पैलेस, गार्डन, दर्जनों कमरे, महल में बनी खूबसूरत मूर्तियां इसे खास बनाती है.  

कितना है जामनगर के महाराज का खजाना

5/7
 कितना है जामनगर के महाराज का खजाना

 

क्रिकेटर के तौर पर अजय जडेजा की कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये के करीब थी, लेकिन जामनगर के महाराज बनने के बाद अजय जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 1450 करोड़ रुपये पहुंच गई.  उन्हें विरासत में बड़ी रियासत मिली.  महाराज बनने के बाद जडेजा के फाइनेशियल स्टेटस और प्रोफाइल दोनों बढ़ गया 

अजय जडेजा की संपत्ति

6/7
 अजय जडेजा की संपत्ति

 

अजय जडेजा की कमाई का मुख्य जरिया  क्रिकेट, क्रिकेट कमेंट्री, क्रिकेट कोचिंग तो थी ही, इसके बाद अब जामनगर रियासत से उन्हें बड़ी दौलत विरासत के तौर पर मिली है. रहने के लिए राज महल जैसा घर है और वे कई लग्जरी गाड़ियां उनके काफिले में शामिल है.  शादी दौलत के आते ही अजय जडेजा सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए. उन्होंने 1005 करोड़ की दौलत वाले विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.  

जामनगर का वो राजा, जिसे पोलैंड में पूजते हैं लोग

7/7
 जामनगर का वो राजा, जिसे पोलैंड में पूजते हैं लोग

 

  गुजरात में जामनगर के महाराजा दिग्विजय सिंहजी रणजीत सिंहजी जडेजा को पोलैंड में भगवान की तरह पूजा जाता है. साल 1933 में जामनगर के महाराजा जाम साहब बने दिग्विजय सिंहजी ने दूसरे विश्व युद्ध के मुश्किल समय में यहूदियों के लिए जो काम किया, उसकी वजह से उन्हें पोलैंड आज भी सम्मान दिया जाता है. गुजरात में जामनगर के महाराजा ने द्वितीय विश्व युद्ध के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पौलेंड से आए करीब 1,000 यहूदियों , बच्चो, महिलाओं को शरण दी थी.  इसी राज परिवार के वंशज अजय जडेजा है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;