डोनाल्ड ट्रंप ने चला 50% टैरिफ वाला चाबुक, नहीं झुका भारत; दिया ऐसा जवाब अमेरिका ने सोचा नहीं होगा
Advertisement
trendingNow12870057

डोनाल्ड ट्रंप ने चला 50% टैरिफ वाला चाबुक, नहीं झुका भारत; दिया ऐसा जवाब अमेरिका ने सोचा नहीं होगा

Trump Tariff: भारत और रूस की दोस्ती से चिढ़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. जिस पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये कदम अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. 

डोनाल्ड ट्रंप ने चला 50% टैरिफ वाला चाबुक, नहीं झुका भारत; दिया ऐसा जवाब अमेरिका ने सोचा नहीं होगा

India Reply to Donald Trump: भारत और रूस के बीच बढ़ती हुई दोस्ती अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आंखों में खटकने लगी है. इसकी बौखलाहट लगातार देखी जा रही है, एक बार फिर ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाकर दिखा दिया कि वो किस विचारधारा के नेता हैं. 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भारत ने व्हाइट हाउस को जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए फिर ये बात दोहराई की ये कदम अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. 

विदेश मंत्रालय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है. हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारे आयात बाज़ार के कारकों पर आधारित हैं और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के समग्र उद्देश्य से किए जाते हैं. इसके अलावा कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर ऐसे कदमों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का निर्णय लिया है जो कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं.

 

कांग्रेस सांसद ने भी दी थी प्रतिक्रिया
25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था "मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई ख़ास अच्छी खबर है. अगर हमारा कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाता है, तो इससे अमेरिका में बहुत से लोगों के लिए हमारे उत्पाद पहुंच से बाहर हो जाएंगे, खासकर जब आप इन प्रतिशतों को देखते हैं, तो आपको इनकी तुलना हमारे कुछ प्रतिस्पर्धियों पर लगाए जा रहे टैरिफ से करनी होगी.

50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान
बीते दिन ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत बड़ी मात्रा में Russia से तेल खरीद रहा है उसपर अमेरिका टैरिफ को बढ़ा देगा क्योंकि भारत तेल खरीदकर बड़े मुनाफे में खुले बाजारों में बेच रहा है. इंटरव्यू में कही बात आज हकीकत में बदल गई. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. 

ये भी पढ़ें: बुरी तरह बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप, रूस से नहीं तोड़ी दोस्ती तो भारत पर लगाया 25% एक्स्ट्रा टैरिफ

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
अभिनव त्रिपाठी

जी न्यूज में न्यूज डेस्क पर बतौर सब एडिटर कार्यरत. देश- विदेश की खबरों को सरल भाषा में लिखते हैं. साहित्य और राजनीति में विशेष दिलचस्पी. यूपी के सुल्तानपुर जिले से ग्रेजुएशन, महात्मा गांधी काशी विद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;