इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को जानलेवा खतरा? इस गंभीर बीमारी का हुए शिकार, जानिए क्या हुआ
Advertisement
trendingNow12848336

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को जानलेवा खतरा? इस गंभीर बीमारी का हुए शिकार, जानिए क्या हुआ

Israel Hamas war: इजरायल और हमास का युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है. इजरायल का इंतकाम अभी अधूरा है. नेतन्याहू बीते दो सालों से हार्ट पेशेंट हैं. उन्हें पेसमेकर लगा है. ऐसे में उनकी जरा भी तबीयत खराब होती है तो पूरा देश उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना करने लगता है. 

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को जानलेवा खतरा? इस गंभीर बीमारी का हुए शिकार, जानिए क्या हुआ

Netanyahu suffers from intestinal inflammation: इजरायल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से उनकी तबीयत नासाज हो गई. 75 साल के इजराइली प्रधानमंत्री पूरी रात तकलीफ में रहे. तबीयत बिगड़ने पर फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां आंतों में सूजन और डिहाइड्रेशन के चलते उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में जाना पड़ा. उन्हें ड्रिप चढाई गई और नसों के जरिए तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं. 

कुछ दिन आराम फिर घर से काम करेंगे नेतन्याहू

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू फ़ूड पॉइज़निंग से पीड़ित हैं और अगले तीन दिनों तक घर पर आराम करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू की हालत स्थिर बनी हुई है. उनके ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों के निर्देशों के अनुसार, उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं. प्रधानमंत्री अगले तीन दिनों तक घर पर आराम करेंगे और वहीं से देश का कामकाज संभालेंगे.

कैबिनेट बैठक में शामिल न होने पर चिंताएं

इज़रायली प्रधानमंत्री रविवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अस्वस्थ हैं. इसके बाद उनकी तबीयत को लेकर तमाम तरह की कयासबाजी शुरू हो गई थी. टाइम्स ऑफ इज़रायल (Times of Israel) ने उनके ऑफिस के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर कहा कि उनकी हालत अब ठीक है और वो बेहतर महसूस कर रहे हैं. पीएम अभी कुछ दिन घर से काम करेंगे. 

इज़रायली प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य से जुड़ी पिछली चिंताएं

आपको बताते चलें कि 75 साल के नेतन्याहू हार्ट पेशेंट हैं. दो साल पहले 2023 में उन्हें पेसमेकर लगा था और पिछले साल दिसंबर में उनके यूरीनरी ट्रैक में इन्फेक्शन के बाद उनका प्रोस्टेट निकालना पड़ा था. हार्ट की सर्जरी से हफ़्ते भर पहले, नेतन्याहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उस समय उन्होंने अन्य समस्या हुई थी. बाद में डॉक्टरों ने खुलासा किया कि प्रधानमंत्री को पिछले कुछ सालों से हार्ट में प्रॉब्लम थी. 

जनवरी 2023 में जारी एक मेडिकल रिपोर्ट, जिसे जनता के साथ आखिरी बार साझा किया गया था, उसमें बताया गया था कि नेतन्याहू पूरी तरह स्वस्थ्य यानी सेहतमंद हैं. उनका पेसमेकर सही ढंग से काम कर रहा है और उन्हें किसी तरह की हार्ट एर्थमिआ (Heart arrhythmia) या कोई और शारीरिक समस्या नहीं है. 

द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल के अनुसार, मार्च 2024 में नेतन्याहू की हर्निया की सर्जरी हुई थी. उसी महीने, फ्लू होने के कारण उन्होंने कई दिन काम नहीं किया था.

F&Q

सवाल- नेतन्याहू की हालत अब कैसी है?
जवाब- इजरायल की तमाम मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनकी सेहत में सुधार है.

सवाल- नेतन्याहू कब से इजरायल के प्रधानमंत्री पद का कार्यकाल संभाल रहे हैं.
जवाब-

सवाल- इजरायल हमास युद्ध में अब तक कितने लोग मारे (how many people lost lives in israel hamas war) जा चुके हैं 
जवाब- 
7 अक्टूबर, 2023 को आतंकवादी संगठन हमास ने गाजा पट्टी के रास्ते दक्षिणी इजरायल में पैराशूट के जरिए घुसपैठ करते हुए निर्मम हमला (Israel Hamas war) किया था. फिर तो इजरायल ने बम और मिसाइल मार-मारकर गाजा को खाली प्लॉट जैसा बना दिया है. हमास ने इजरायल के 1200 यहूदी नागरिकों की हत्या करके 250 इजरायली महिलाओं और पुरुषों को किडनैप किया था. उसके बाद नेतन्याहू ने 'We are ata war' कहते हुए हमास के खिलाफ युद्ध शुरू किया था. उसका ऑपरेशन रुका नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 से 20 जुलाई 2025 तक गाजा में करीब 59,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;