SI Beaten UP in Indore: इंदौर के खजराना क्षेत्र में आम लोगों ने एसआई की जमकर पिटाई की है. बताया जा रहा है कि एसआई नशे में टूल होकर गाली बक रहा था. इसी दौरान वहां पहुंचे लोगों ने उसे एक महिला के घर में आपत्तिजनक हालात में देख लिया. जिसके बाद पिटाई कर दी.
Trending Photos
Indore SI Assault News: इंदौर के खजराना में आज यानी गुरुवार सुबह महिलाओं ने एक एसआई की जमकर पिटाई कर दी है. महिलाओं ने द'रोगा जी' की ना सिर्फ जमकर पिटाई की, बल्कि बिजली के खंभे बांध कर कपड़े उतारने की भी कोशिश की. इस घटना के पीछे की वजह एसाई द्वारा एक ऐसी महिला से संबंध सामने आया है, जिसका पिछले कुछ महिनों से अपने पति से विवाद चल रहा था.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, एसआई सुरेश बुनकर खेड़ी इलाके में एक महिला के घर में था. जहां उसकी जमकर पिटाई हुई है. बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है. इसी दौरान एसआई सुरेश महिला की संपर्क में आया. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली. फिर क्या उसका महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया. दरोगा जी का महिला के घर आना-जाना पिछले दो महीनों से चल रहा था.
नशे में दे रहा था गाली
आरोप है कि हमेशा की भांति गुरुवार सुबह भी एसाई महिला के घर में आया. लेकिन आज महिला के परिजन और पड़ोसियों ने उसे घर से रंगे हाथ पकड़ लिया. लोगों का आरोप है कि एसआई सुरेश नशे में टूल होकर गालियां दे रहा था. इस दौरान लोगों ने जब उसको आपत्तिजनक हालात में देखा तो गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया. फिर क्या उसके बाद दे दनादन दे दनादन पिटाई शुरू कर दी.
कई महिलाएं हिरासत में....
आनन-फानन में पुलिस ने फोर्स बुलाकर एसआई को वहां से निकाला. पुलिस ने इस मामले में पिटाई करने वाली कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है. फिलहाल एसआई सुरेश बुनकर को पीटने के आरोप में 4 पर नामजद समेत अन्य पर हत्या के प्रयास के मामले का केस दर्ज हुआ है.
रिपोर्ट- Z MPCG, असाइमेंट
ये भी पढ़ें- MP Police Training: आखिर ऐसा क्या हुआ कि ADG को याद आया वनवास, पुलिस जवानों को दिया रामायण पढ़ने का फरमान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!