MP Top News Today 24 July Highlight: मध्य प्रदेश में आज कहां क्या हुआ है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2852870

MP Top News Today 24 July Highlight: मध्य प्रदेश में आज कहां क्या हुआ है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

MP Breaking News Today 24 July 2025 Highlight: मध्यप्रदेश में गुरुवार (24 जुलाई) को कहां क्या खास हुआ है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.

MP Top News Today 24 July Highlight: मध्य प्रदेश में आज कहां क्या हुआ है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

MP News Today 24 July 2025 Highlight: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज यानी 24 जुलाई, दिन गुरुवार को कहां क्या हुआ है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट  'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.

PDS में हुआ बड़ा बदलाव

मध्यप्रदेश में PDS यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों को बांटे जाने वाले गेहूं और चावल में बड़ा बदलाव हुआ है. अब से हितग्राहियों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलेंगे. साथ ही जिन्हें चावल नहीं चाहिए उन्हें 5 किलो गेहूं दिया जाएगा. सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है. 

स्कूल में दिया अधपका खाना

रीवा के सीएम राइज स्कूल में छात्रों को अधपका खाना परोसा गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक महिला बच्चों को खाना देते हुए नजर आ रही है. जो खाना बच्चों को दिया गया उसमें चावल कच्चे थे, दाल में सिर्फ पानी थी दाल नहीं. सब्जी में भी आलू नहीं थे सिर्फ पानी ही था. इस मामले में कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं. 

देवास में धर्मांतरण का आरोप

देवास में कुछ युवक-युवतियों पर धर्मांतरण का आरोप लगा है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. यह युवक-युवतियां जंगल में प्लायवुड के कमरे बनाकर रह रहे थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस ग्रुप का सरगना सौम्य बनर्जी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

देवर-भाभी ने की आत्महत्या

मऊगंज में देवर और भाभी ने एक साथ अपनी जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले दोनों ने रिश्तों की सारी मर्याएं तोड़ डाली. जान देने से पहले देवर दिनेश साहू ने अपनी भाभी शकुन्तला साहू की मांग में सिंदूर भरा और इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. जान देने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें कुछ परिवार के लोगों पर आरोप लगाए हैं. 

पुलिसवाला ही निकला ठग!  
मध्य प्रदेश के पन्ना से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी ही अपने थाने क्षेत्र के लोगों को ठगा है. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने नौकरी दिलाने का लालच देकर लोगों से रुपए ऐंठ लिए. मामला सामने आने के बाद एसपी ने पुलस को निलबंधित कर दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. 

 

मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके चलते भोपाल-उज्जैन से जबलपुर-कटनी तक लगभग प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ जगह गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मध्य प्रदेश के मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.

सोने-चांदी का भाव
मध्य प्रदेश में सोने-चांदी की कीमत सातवें आसमान पर है. यहां सोना एक लाख रुपए को टच कर रहा है. वहीं, चांदी ने भी अपने सभी रिकार्ड तोड़ दी है. मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में आज क्या भाव बिकेंगे सोने-चांदी, इसकी पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.

इंदौर में अनोखा बच्चा
इंदौर में एक अनोखे जुड़वा बच्चे का जन्म हुआ है. बच्चा का शरीर हाथ सब कुछ एक है. लेकिन सिर दो है. इस तरह की घटना को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं. फिलहाल डॉक्टरों की टीम इस पर अपनी रणनीति बना रही है कि आगे क्या करना है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

रायुपर में हरेली तिहार कार्यक्रम की धूम (Raipur News)

छत्तीसगढ़ के सीएम हाउस हरेली तिहार कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान . कृषि यंत्र के पूजन, गेड़ी नृत्य सावन झूला, रामायण पाठ जैसे विविध आयोजन होंगे . छत्तीसगढ़ के विविध अंचलों से आए लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बाढ़ में बहा युवक, तीसरे दिन मिला शव (Shahdol News)
बारिश के मौसम में सोन नदी में मछली पकड़ रहा युवक बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। हादसा सोमवार को गोहपारू थाना क्षेत्र के गोडारू घाट में हुआ था. मृतक की पहचान महुआ टोला निवासी रुस्तम सिंह गोड (24) के रूप में हुई है. बताया गया कि रुस्तम अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था. सभी किनारे पर बंसी चला रहे थे, जबकि रुस्तम नदी के भीतर पानी में खड़ा होकर मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वह बाढ़ के थपेड़ों में बह गया. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण असफल रहे. दो दिन की तलाश के बाद बुधवार को युवक का शव घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर बेल्हा गांव के पास मिला.

अब किसानों को मिलेगी खाद (Damoh News)
एमपी के दमोह में एक बार फिर जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है और इस असर के बाद अब हफ्ते भर से खाद के लिए कतारों में खड़े किसानों को खाद मयस्सर हो पाएगी. दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने किसानों की समस्या को गम्भीरता से लिया और तेन्दूखेड़ा खाद वितरण केंद्र में खाद उपलब्ध कराई है. जिला विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह के मुताबिक तेन्दूखेड़ा में खाद की कमी थी जिसे देखते हुए विशेष रूप से यहां खाद पहुंचाई गई है और अब किसानों को भरपूर खाद मिलेगी वही जिले ने फिलहाल खाद की कोई कमी नहीं है.

Trending news

;