Ujjain Bulldozer Action: उज्जैन में सिंहस्थ 2028 का काम तेजी से चल रहा है. इसको लेकर लगातार सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में आज मस्जिद से सटे वर्षों पुरानी 11 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया है.
Trending Photos
Ujjain Simhastha 2028 Preparation: सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण का काम तेजी से जारी है. इस अभियान के तहत निजातपुरा क्षेत्र में मस्जिद से सटी वर्षों पुरानी 11 दुकानों को निगम ने बुलडोजर चलाकर हटा दिया. यह कार्रवाई मस्जिद समिति की सहमति से की गई, जिससे किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ.
दोनों साइड क्लियर
नगर निगम और पुलिस बल की निगरानी में हुई इस कार्रवाई में 570 मीटर लंबे पहले चरण की साइड पूरी तरह क्लियर की गई. दुकानों के हटने से अब सड़क दोनों ओर से चौड़ी हो जाएगी और ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. दुकरानों को तोड़ने के बाद अब मलबा हटाकर नाली निर्माण भी शुरू कर दिया गया है.
भविष्य में होगा स्मार्ट रोड का निर्माण
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, मस्जिद की दीवार से सटी दुकानों को हटाने से पहले समिति से वार्ता कर सहमति ली गई, ताकि किसी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे. भविष्य में इसी मार्ग पर स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को गोपाल मंदिर और महाकाल मंदिर तक पहुंचने में सहूलियत होगी.
अगले चरण में होगा ये काम
गौरतलब है कि उज्जैन में होने वाले सिहंस्थ को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर सड़क-पुल से लेकर घाट तक बनाने का काम लगातार जारी है. इसी क्रम में मुख्य मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है. सड़क निर्माण के अगले चरणों में कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक का पूरा हिस्सा शामिल किया जाएगा. यह मार्ग सिंहस्थ 2028 के मद्देनज़र एक प्रमुख श्रद्धालु-पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, Z मीडिया, उज्जैन
ये भी पढ़ें- नए उपराष्ट्रपति की रेस में MP के दिग्गज नेता भी शामिल, PM मोदी के रहे हैं मंत्री
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!