Trending Photos
MP News In Hindi: मध्य प्रदेश में ग्वालियर चंबल के इलाके में क्राइम की खबरें आम बात है. उस तरफ खुलेआम गोली चलाना कोई नई बात नहीं होती. एक और मामला आया है, जहां एक कैदी सेंट्रल जेल से पैरोल पर छूटा और उसकी हत्या कर दी गई. ग्वलियर सेंट्रल जेल से निकले कैदी को फिल्मी अंदाज में गोलियों से भून दिया. पुलिस मामले की जांच कर पता कर रही है कि उसका मर्डर करने वाले लोग कौन थे. मृतक कुछ दिन पहले ही पैरोल पर निकल शिवपुरी गया था. वहां से लौटते समय उसकी हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि मॉतक अपने पिता की हत्या की सजा काट रहा था. कुछ दिन की पैरोल पर वो बाहर आया था. बुधवार देर रात ग्वालियर शिवपुरी बार्डर पर अज्ञात कार सवार बदमाश आए और फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध गोलीबारी कर के चले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बुधवार को टैक्सी से शिवपुरी के लिए गया था और वहां से एक महिला के साथ वापस आ रहा था. उसी समय उसकी हत्या हुई. टैक्सी चालक भगत सिंह के बयान के मुताबिक उसने घायल कैदी को बचाने की कोशिश भी की. उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. टैक्सी चालक ने ही पूरी घटना की जानकारी कंपू थाना पुलिस को दी. अजय को 29 जुलाई को जेल वापस लौटना था.