MP Crime News-टीकमगढ़ में मंदिर के पास मिली सिर कटी लाश मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संतोष अहिरवार ने अखिलेश कुशवाहा की हत्या की थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं.
Trending Photos
Tikamgarh Murder News-मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब एक मंदिर के पास सिरकटी लाश मिली थी. गांव के गोंड बाबा के चबूतरे पर मिली सिर कटी लाश को लोग नरबलि की घटना मान रहे थे. जिस व्यक्ति की लाश मिली थी वह गांव ही रहने वाला अखिलेश कुशवाहा था. अब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी कि गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी संतोष अहिरवार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश में उसने अखिलेश की हत्या की थी.
चबूतरे पर मिला था शव
विजयपुर गांव में 7 जुलाई 2025 की है. गांव के गोंड बाबा के चबूतरे के पास अखिलेश कुशवाहा का सिर कटा शव मिला था. चबूतरे पर उसका सिर रखा हुआ था, जबकि धड़ नीचे पड़ा हुआ था. लाश के पास नींबू, चिलम और पूजा सामग्री भी पड़ी थी. जैसे ही ग्रामीणों ने शव को देखा तो सनसनी फैल गी. ग्रामीणों ने इसे नरबलि की आशंका के रूप में देखा.
आपसी रंजिश की बात आई सामने
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू हुई. इस मामले में चार थानों की पुलिस ने मिलकर जांच शुरू की. पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही संतोष अहिरवार को हिरासत में लिया और पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर संतोष ने हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि अखिलेश से पुरानी रंजिश थी. पंचायत चुनाव में उसने दूसरे प्रत्याशी का प्रचार किया था और उसकी गाय का सींग तोड़ दिया था.
गांजा पीने के बाद की हत्या
पुलिस पूछताछ में बताया कि संतोष अहिरवार ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह और अखिलेश चबूतरे पर बैठे कर गांजा पी रहे थे. इसी दौरान कहासुनी हो गई और संतोष ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी. हत्या के बाद सिर को चबूतरे पर और धड़ को नीचे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.
यह भी पढ़े-MP में बैंक की 8500 ब्रांच में आज काम ठप्प, 40 हजार बैंककर्मियों की हड़ताल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!