Khandwa News-खंडवा जिले में युवक की शक के चलते पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि दो लोगों ने हाथ-पैर बांध कर रात में उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आपस में जीजा-साले हैं.
Trending Photos
MP Crime News-मध्यप्रदेश के खंडवा में सोमवार-मंगलवार की रात में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. आरोपियों ने पहले युवक को रस्सी से बांधा और फिर बेल्ट-लकड़ी से मारपीट की जिससे वह अधमरा हो गया. थोड़ी देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. शुरुआती जांच में मामला चरित्र शंका का होना बताया जा रहा है. दोनों आरोपी आपस में जीजा साले हैं. पुलिस के अनुसार मृतक घटना वाली रात महिला के घर के पास देखा गया था, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की.
पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. खालवा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अवैध संबंध का था शक
पुलिस जांच में सामने आया है कि मामला अवैध संबंध का है. मृतक देवीराम का चंदन लाल की पत्नी से अवैध संबंध होने का शक था. वह देवीराम के घर के पास ही रहता था. बताया जा रहा है कि चंदन ने कई बार देवीराम को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद यह बात उसने अपने साले को बताई जिसे यकीन नहीं हुआ. उसने साले को घर पर रुकने को कहा.
चार दिन से इंतजार कर रहे थे दोनों
जीजा के कहने पर साला भगवानदीन (बदला हुआ नाम) वहीं रुका, तीन दिन तक कुछ नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार, चौथे दिन देवीराम महिला से मिलने घर पहुंचा, जिसे जीजा-साले ने पकड़ लिया. शुरूआत में आपस में कहासुनी हुई. इसके बाद देवीराम को पकड़कर उसके हाथ पैर बांध दिए और बेल्ट और लकड़ी से मारपीट की.
मारपीट के बाद हुई मौत
करीब दो घंटे की पिटाई के बाद देवीराम ने दम तोड़ दिया. उसके शरीर पर बेल्ट और लकड़ी से की गई पिटाई के गहने घाव मिले हैं. अवैध संबंध के शक से जुड़े हत्या के इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक और आरोपी अलग-अलग समाज से हैं.
शादीशुदा था देवीराम
जानकारी के अनुसार, देवीराम के परिवार में पत्नी और 12 साल का एक बेटा है. वह खेतिहर मजदूर था और साथ ही गांव की भजन मंडली में ढोलक बजाता था. इस मंडली में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि और मजदूरी से अपना घर चलाता था.
यह भी पढ़े-मौलाना ने गर्भवती पत्नी को एसिड पिलाकर मारा, मौत से पहले की मारपीट, UP ले जाकर दफनाया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!