MP के टॉप-10 बेरोजगार जिले: भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर भी शामिल, 25.68 लाख है संख्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2859336

MP के टॉप-10 बेरोजगार जिले: भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर भी शामिल, 25.68 लाख है संख्या

Unemployment in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें टॉप-10 जिलों में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सागर जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं, जहां सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं. 

मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें

Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने बेरोजगारों की कैटेगरी वार आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बेरोजगार ओबीसी कैटेगिरी में हैं. कौशल विकास और रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल की तरफ से मध्य प्रदेश विधानसभा में यह जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया कि 25.68 लाख बेरोजगारों की संख्या है. मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को आकांक्षी युवा कहा जाता है. बेरोजगारी के आंकड़ों से जुड़े यह सवाल कांग्रेस विधायक संजय उइके और आतिफ अकील की तरफ से लगाए गए थे. सरकार में यह युवा पंजीयन में दर्ज हैं, जिनकी जानकारी पोर्टल पर भी है. 

एमपी सरकार ने दिए आंकड़ें 

मंत्री गौतम टेटवाल के मुताबिक प्रदेश में अलग-अलग कैटेगिरी में बेरोजगार युवा दर्ज हैं. एससी कैटेगरी में 4 लाख 69 हजार 474 युवा दर्ज हैं, जिनमें 2 लाख 58 हजार पुरूष और 2 लाख 11 हजार 357 महिलाओं का नाम बेरोजगारी में दर्ज है. इसी तरह एसटी कैटेगिरी की बात की जाए तो यहां 4 लाख 18 हजार 308 युवा बेरोजगार हैं, जिनमें 2 लाख 16 हजार 269 पुरुष और 2 लाख 02 हजार 39 महिलाओं के नाम दर्ज हैं. वहीं सबसे ज्यादा 10 लाख 46 हजार 106 युवा ओबीसी वर्ग के दर्ज हैं, जिनमें 5 लाख 73 हजार 170 पुरुष और 4 लाख 72 हजार 936 महिलाओं के नाम बेरजोगारी के आंकड़ों में दर्ज हैं. सामान्य वर्ग की बात की जाए तो यहां 6 लाख 34 हजार 433 युवाओं ने अपने नाम बेरोजगारी में दर्ज कराए हैं, जिसमें 3 लाख 44 हजार 440 पुरुष और 2 लाख 89 हजार 993 महिलाएं के नाम दर्ज हैं. मध्य प्रदेश में पूरे आंकड़ों को जोड़ा जाए तो 13 लाख 91 हजार 996 युवक और 11 लाख 76 हजार 325 महिलाएं फिलहाल बेरोजगार हैं, जिनके पास कोई काम नहीं है. 

ये भी पढ़ेंः इन इलाकों में अटका मेट्रो का पहिया, जानिए कब भोपाल मेट्रो की शुरूआत

एमपी में बेरोजगारी के टॉप-10 जिले 

  • सागर जिले में सबसे ज्यादा 95 हजार 835 बेरोजगार युवा दर्ज हैं. 
  • भोपाल दूसरे नंबर पर आता है, यहां 95 हजार 587 संख्या है. 
  • ग्वालियर में 94 हजार 159 युवा आकांक्षी पोर्टल में हैं. 
  • रीवा में 89 हजार 326 बेरोजगार युवा दर्ज हैं. 
  • सीधी जिले में 56 हजार 737 युवाओं का नाम दर्ज है. 
  • सतना जिले में 84 हजार 024 नाम दर्ज है. 
  • छिंदवाड़ा जिला सातवें नंबर पर आता है, यहां 83 हजार 741 युवाओं के नाम  दर्ज हैं. 
  • बालाघाट जिले में 82 हजार 916 युवाओं के नाम दर्ज हैं. 
  • जबलपुर जिले में यह संख्या 81 हजार 611 है. 
  • मुरैना जिला दसवें नंबर पर आता है, जहां 77 हजार 907 बेरोजगार युवा दर्ज हैं. 

35186 बेरोजगारों की संख्या बढ़ी 

बता दें कि दिसंबर 2024 में आयोजित विधानसभा सत्र में बेरोजगारी के जो आंकड़े मध्य प्रदेश विधानसभा में जारी किए गए थे उसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. मध्य प्रदेश में पिछले पांच महीनों में 35 हजार 186 बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ी है. मध्य प्रदेश में सबसे कम बेरोजगार युवाओं की संख्या पांढुर्णा जिले में है, यहां केवल 2852 युवाओं को नाम ही बेरोजगारी में दर्ज है. इसके बाद मऊगंज और मैहर का नंबर आता है, हालांकि यह मध्य प्रदेश के तीनों नए जिले हैं. वहीं बुरहापुर, आगर-मालवा, निवाड़ी, हरदा, श्योपुर, उमरिया और अशोकनगर जिलों में सबसे कम बेरोजगारों के नाम दर्ज हैं. (सोर्स दैनिक भास्कर) 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर शिवपुरी टीकमगढ़ समेत 8 जिलों में बारिश का कोटा पूरा, 30 इंच से ज्यादा बरसात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;