MP News-सिंगरौली की देवसर सीट से बीजेपी विधायक की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मानहानि का केस दर्ज कर लिया है. 4 अगस्त को विधायक को हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि मेश्राम ने एक परिवादी को मंच से चोर कहा था.
Trending Photos
Case File Against BJP MLA-मध्यप्रदेश के सिंगरौली के देवसर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक राजेंद्र मेश्राम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीजेपी विधायक के खिलाफ जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मानहानि का केस दर्ज कर लिया है. यह पूरा मामला सार्वजनिक सभा में सिंगरोली के जिला भूमि अर्जन समिति के सदस्य देवेंद्र पाठक से जुड़ा हुआ है. विधायक राजेंद्र मेश्राम ने देवेंद्र पाठक को मंच से चोर कहा था.
इस मामले में कोर्ट ने केस रजिस्टर करते हुए उन्हें 4 अगस्त को हाजिर होने के निर्देश दिए हैं.
मंच से कहा था चोर
सिंगरौली के देवसर सीट से विधायक राजेंद्र मेश्राम ने मंच से देवेंद्र पाठक को चोर कह दिया था. पीड़िता ने इसे अपनी मानहानि बताकर एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया था. इसी पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट ने बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है. साथ ही उनके बयान के लिए उन्हें कोर्ट में भी तलब कर लिया है.
कमीशन के लगाए थे आरोप
इतना ही नहीं आरोप ये है कि विधायक राजेंद्र मेश्राम ने सभी में उपस्थित लोगों के बीच देवेंद्र कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कंपनी के खिलाफ लोगों को भड़काता है, कमीशन मांगता है. विधायक ने चोर कहते हुए अपमानित किया था. विधायक ने यहां तक कह दिया कि उसके दादा ने उसका नाम गलत रख दिया, इसे चोर पाठक होना चाहिए.
जीने का नहीं अधिकार
विधायक ने कहा था कि ऐसा व्यक्ति इस क्षेत्र को लूट रहा है. इसे जीने का अधिकार नहीं है. विधायक राजेंद्र मेश्राम की इस टिप्पणी से सभा में मौजूद लोगों को काफी आपत्ति हुई. विधायक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इसी मामले को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट ने केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़े-सालियों ने जीजा की कर दी जमकर पिटाई, मार-मारकर बनाया फुटबॉल, भांजे का भी काट दिया कान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!