MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने फिर अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस के विधायक भैंस के आगे बीन बजाते हुए पहुंचे. इस दौरान दो विधायकों को सांकेतिक रूप भैंस बनाया गया था.
Trending Photos
MP Vidhansabha Session: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के विधायकों ने फिर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, दो विधायकों को सांकेतिक रूप से भैंस बनाया गया था, वहीं बाकि के विधायक उनके सामने बीन बजाते नजर आए. ऐसे में इस दौरान सभी यह नजारा देखते रहे. वहीं कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर आज बीजेपी भी हमलावर नजर आई, खुद सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कोई मर्यादा नहीं रख रही है, नागपंचमी के दिन भैंस लेकर आ गए.
उमंग सिंघार ने साधा निशाना
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कल अपने विधायकों के साथ गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे थे, जबकि आज भैंस के आगे बीन बजाने का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा 'सरकार सो रही है. न तो ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण मिल रहा है और न ही युवाओं को रोजगार मिल रहा है, सवाल करने पर भी सरकार जवाब नहीं देती है, प्रदेश में भाजपा सरकार भैंस की तरह निष्क्रिय हो चुकी है। इसे न युवाओं के रोजगार की चिंता है न ही किसानों की फिक्र. आज विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक दल के साथ भाजपा की निष्क्रिय और असंवेदनशील सरकार के खिलाफ भैंस के साथ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया. जैसे भैंस के सामने बीन बजाओ तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती,वैसे ही भाजपा सरकार जनता की पीड़ा और सवालों पर भी चुप बैठी रहती है.'
ये भी पढ़ेंः MP में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ वक्फ बोर्ड सख्त, 27 करोड़ की वसूली की तैयारी
सीएम मोहन यादव ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर सीएम मोहन यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा 'आज तो नागपंचमी है, लेकिन भैंस लेकर आए हैं, ये कभी गिरगिट लाते हैं तो कभी भैंस. आप सब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, इसलिए सदन की मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए. लेकिन ऐसा दिखता नहीं है.' वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा 'कांग्रेस में इंटरनेशनल सपेरे हैं जो कुछ दिनों पहले राजधानी भोपाल भी आए थे, उन्होंने ही कहा था कि आस्तीन का सांप खोजना है, शायद कांग्रेस के विधायक इन्हीं सांपों को खोजने के लिए बीन बजा रही है.'
कांग्रेस विधायकों से उतरवाए काले गाउन
वहीं कांग्रेस के दोनों विधायक काले गाउन पहनकर सदन के अंदर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उनके काले गाउन उतारकर जाने का अनुरोध किया. पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने ब्लैक गाउन उतारकर ही सदन में प्रवेश किया था. बता दें कि पहले दिन सदन की कार्यवाही 37 मिनट चली थी. वहीं आज भी सदन की कार्यवाही में हंगामा होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः भोपाल में खुलेगा एमपी का पहला 'महाशीर कैफे', युवाओं को रोजगार, शौकीनों को सी-फूड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!