Damoh News: अजब MP में गजब तस्करी! यहां सब्जी-भाजी की तरह टोकरी में रखकर बेची जा रही शराब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2855721

Damoh News: अजब MP में गजब तस्करी! यहां सब्जी-भाजी की तरह टोकरी में रखकर बेची जा रही शराब

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह से हैरान करने वाले शराब तस्करी का मामला सामने आया है. जहां सब्जी बेचने वाली टोकरी में रखकर शराब बेची जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें प्लास्टिक के टब में ऊपर चारा रखा हुआ है और भीतर अवैध शराब. 

Damoh News: अजब MP में गजब तस्करी! यहां सब्जी-भाजी की तरह टोकरी में रखकर बेची जा रही शराब

Damoh Liquor Smuggling: एमपी में इन दिनों नशे के खिलाफ बड़े अभियान के रूप में पुलिस नशे से दूरी है जरूरी का नारा देकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. लेकिन इसी सूबे में गांव गांव में जो हकीकत है वो चिंता में डाल देती है. सूबे के दमोह जिले के झरौली गांव से जो तश्वीर सामने आई है, वो इलाके में शराब के चलन नशे की गिरफ्त में लोग और शराब की तस्करी की बड़ी गवाही दे रही है.

दरअसल, दमोह के झरोली गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे एक युवक ने पुलिस के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गांव की महिलाएं सिर पर टब रखे हैं. उसमें चारा रखा है और जब एक चबूतरे पर उसने टब को रखा और चारा हटाया गया तो उसमें शराब की बोतलें रखी हुई थी, वीडियो बनाने वाले शख्स ने इस महिला के ही एक परिजन को बुलाया सच्चाई दिखाई और जब परिजन ने महिला से सवाल किया तो उसने साफ बताया कि ये शराब वो जबलपुर लेकर जा रही है.

महिलाएं बेचती हैं शराब

दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र का झरौली गांव अवैध रूप से कच्ची जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री के लिए पहले से ही बदनाम है और अब इस इलाके में कच्ची शराब बनाने का कारोबार और बढ़ा है. वहीं, शराब माफिया की अवैध शराब की तस्करी के लिए भी यहां के लोगों और खास तौर पर महिलाओं का उपयोग होने लगा है.  झरौली के लोग अपने इलाके में नशे के कारोबार से काफी परेशान हैं, यहां की महिलाएं कहती है कि कच्ची शराब ने स्थिति बिगाड़ दी है. युवा और अधेड़ उम्र के लोग शराब के नशे के आदी हैं और ये कच्ची शराब पीकर रोज उत्पात मचाते हैं. 

प्लास्टिक की टब में बिक रही शराब
प्लास्टिक टब में शराब की तस्करी पर स्थानीय लोग कहते है कि बड़े पैमाने पर इसी तरह से शराब की तश्करी हो रही है और गरीब आदिवासी महिलाओं के जरिये ये काम कराया जा रहा है. इस मामले से तेन्दूखेड़ा की पुलिस भी वाकिफ है, थाना प्रभारी की माने तो झरौली में लंबे समय से कच्ची शराब के निर्माण की शिकायतें आती है और कई कार्यवाही भी की गई है, अब जो प्लास्टिक टब में सब्जी भाजी की आड़ लेकर वीडियो सामने आया है उसे लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह

ये भी पढ़ें- MP Aaj Ka Mausam: एमपी में लगातार बरस रहे बादल, ग्वालियर रीवा से इंदौर-उज्जैन तक 41 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;