E-KYC last Date: सरकार ने राशन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. समय पर ई-केवाईसी न कराने पर राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए 30 अप्रैल तक यह प्रक्रिया पूरी करें.
Trending Photos
How to do E-KYC of Ration Card: अगर आप भी सरकारी राशन दुकान से अनाज लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है. दरअसल, 30 अप्रैल के बाद जिन लोगों की ई-केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा. जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का कहना है कि मतलब ये कि बाकी सारे काम बाद में निपटाएं, पहले ई-केवाईसी करवाना सबसे जरूरी है. नहीं तो अगली बार राशन नहीं मिलेगा.
उन्होंने बताया कि सरकार उन परिवारों को सस्ते दाम पर राशन देती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. गेहूं, चावल, तेल, नमक जैसी जरूरी चीजें हर महीने बेहद कम दाम पर मिलती हैं. लेकिन ये सुविधा पाने के लिए आपके परिवार की समग्र आईडी और राशन कार्ड पूरी तरह अपडेट होना चाहिए. समग्र आईडी में घर के हर सदस्य की जानकारी जुड़ी होती है और उसी से तय होता है कि कितना राशन मिलेगा.
30 अप्रैल तक करवा लें E-KYC
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि 30 अप्रैल तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इस लिए सभी राशनकार्ड धारक को ई केवाईसी करवाना है. इसके अलावा, राशनकार्ड में जितने भी सदस्य शामिल हैं, उन सभी को भी ई-केवाईसी करवानी होगी. वहीं जबलपुर कलेक्टर ने भी लोगों से कहा कि सरकारी आदेशों का पालन करके 30 अप्रैल तक राशनकार्ड की ई-केवाईसी करवा लें, नहीं तो राशन बंद कर दिया जाएगा.
घर बैठे भी कर सकते हैं E-KYC
अब राशन कार्ड की E-KYC घर बैठे भी हो सकती है. इसके लिए एक मोबाइल ऐप 'Mera e-KYC' है, जिसमें लॉगिन करने के बाद आप अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर बड़ी आसानी से केवाईसी पूरी कर सकते हैं. लेकिन ये तरीका उन्हीं लोगों के लिए है जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा है.
ये भी पढ़ेंः अब भोपाल से ग्वालियर का सफर आसान! ट्रेन में शुरू की गई ये सुविधा, भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला
राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:
E-KYC के लिए आधार जरूरी
गांवों में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास न तो फोन है और न ही तकनीक की समझ. ऐसे लोगों को अपनी नजदीकी राशन दुकान पर जाकर फिंगरप्रिंट के जरिए E-KYC करवानी होगी. इसके लिए आधार कार्ड साथ ले जाना जरूरी है. अगर किसी परिवार सदस्य का नाम हटवाना हो तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र लगेगा और अगर नए सदस्य को जोड़ना हो तो जन्म प्रमाण पत्र देना होगा. सरकार का मानना है कि कई फर्जी राशन कार्ड बने हुए हैं और कई बार मृत लोगों के नाम पर भी राशन लिया जा रहा है. इसी गड़बड़ी को रोकने के लिए अब सख्ती से E-KYC कराई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः MP में किसानों की बल्ले-बल्ले! बस माननी होंगी 5 बातें, मिलेगा सीधा कैश, कमाल की है ये योजना
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!