MP Crime News-सागर में युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी जान दे दी. युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली, जिसका वीडियो भी सामने आया है. परिजनों का कहना है कि युवक को एक युवती परेशान कर रही थी.
Trending Photos
Instagram Live Death-मध्यप्रदेश के सागर में सानौधा क्षेत्र के शाहपुर में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया. इस लाइव सुसाइड का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है, इस मामले में परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई है. युवक के परिजनों ने छतरपुर की एक यूट्यूबर युवती के मृतक युवक को परेशान करने का आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस वीडियो और परिवार वालों के आरोपों पर जांच कर रही है.
युवक ने 22 जून को फंदा बनाकर आत्महत्या की थी. वीडियो में युवक फंदा बनाते हुए भी दिख रहा है.
'मैं जीना नहीं चाहता'
मृतक का नाम राहुल अहिरवार है, 22 जून को उसने घर में फंदा लगाकर सुसाइड किया था. मृतक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करते हुए नजर आया. इस वीडियो में राहुल कह रहा है कि मैं जीना नहीं चाहता हूं यार, मैं फांसी लगाने वाला हूं. वीडियो में वह फंदा बनाते हुए दिख रहा है.
'कोई किसी को प्यार न करें'
वीडियो में युवक ने कहा कि कभी कोई किसी को प्यार न करें लाइफ में, जो किसी को टाइम न दे सके. मेरे पाइस टाइम नहीं है ज्यादा, आप लोग सब लाइव देखो और इसके बाद राहुल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने जांच में लिया है.
लड़की के चक्कर में सुसाइड
मृतक के भाई प्रशांत का कहना है कि एक महीने पहले शादी समारोह में एक लड़की से मुलाकात हुई थी, वह छतरपुर की थी. लड़की यूट्यूबर है, मैं भी भाई राहुल के साथ था. एक बार लड़की घर भी आई थी, वह दोनों शादी करने की बात कर रहे थे. 2 जून को राहुल का जन्मदिन था. जन्मदिन पर राहुल को वह उज्जैन लेकर घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला की वह शादुशुदा है. उसने राहुल से बात करना बंद कर दी थी, जिससे वह परेशान था.
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड किया है. मर्ग कायम कर जांच में लिया है, इंस्टाग्राम पर सुसाइड का लाइव वीडियो मिला है. परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-मोबाइल में बजाया गाना, शराब पीकर छात्राओं के टीचर ने लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हो गया वायरल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!