CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने 'एमपी राइज 2025' की शुरुआत करते हुए प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. जिसमें कई लोगों को रोजगार के पत्र सौंपे गए जबकि उद्योगपतियों को आशय पत्रों का वितरण किया गया.
Trending Photos
MP News: सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में 8वीं रीजनल राइज इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की शुरुआत रतलाम में कर दी है. इस दौरान एमपी को सिंगल क्लिक के जरिए 1670 करोड़ से ज्यादा का निवेश और 47 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया गया, बताया जा रहा है कि इसके जरिए 3 हजार 780 नए रोजगार के अवसर बनेंगे, जिसका फायदा एमपी के युवाओं को होगा. सीएम मोहन ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन की दृष्टि से नए अध्याय का आगाज हुआ है. सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम 4 लाख 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को 3 हजार 861 करोड़ का ऋण व अनुदान राशि का वितरण भी किया है.
रतलाम पहुंचे बिजनेसमैन
बता दें कि मध्य प्रदेश के रतलाम में रीजनल राइज इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में प्रदेश के साथ-साथ देश के कई बिजनेसमैनों को आमंत्रण दिया गया था. जिसमें पेप्सीको, गोल्ड क्रस्ट सीमेंट, आयशर जैसी बड़ी कंपनियों के लोग भी पहुंचे थे. रतलाम में पहली बार बिजनेस से जुड़ा इतना बड़ा आयोजन हो रहा था, ऐसे में लोगों में भी इसको लेकर उत्सुकता दिख रही थी. स्थानीय विधायक और मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि यह कॉन्क्लेव प्रदेश की उन्नति में उपयोगी और सहायक होगा, क्योंकि इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और इससे राज्य और शहरों को भी फायदा होगा. यह कॉन्क्लेव रतलाम को प्रदेश में बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने के रूप में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी को मिलेगा पर्ची वाला प्रदेश अध्यक्ष, नाम सामने आने से पहले ये किसका बयान?
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विकसित होते भारत में मध्यप्रदेश भी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है. अप्रैल माह से अब तक प्रदेश में 4 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण स्वीकृत कराए गए हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. सीएम मोहन यादव जी ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई गति दी है, युवा उद्यमी अपना उद्यम स्थापित कर सकें, इसलिए मध्यप्रदेश में सरल पॉलिसी बनाई गई हैं. उद्योग, कौशल विकास और रोजगार- ये तीनों आपस में जुड़े हैं. इस तथ्य को हमारे माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने भली-भांति समझा है. इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए आज का यह कॉनक्लेव केवल उद्योग तक सीमित नहीं है, बल्कि कौशल विकास और रोजगार को भी केंद्र में रखकर सुनियोजित ढंग से आयोजित किया गया है.
सीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन वालों को किया सम्मानित
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने उद्योग से जुड़े क्षेत्रों में शानदार काम करने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन वालों को सम्मानित करने का काम भी किया. माना जा रहा है कि रतलाम में हुआ यह आयोजन प्रदेश के विकास में अहम और उपयोगी साबित होगा. क्योंकि कई नामचीन कंपनियों ने यहां निवेश करने में रुचि दिखाई है.
ये भी पढ़ेंः MP में मूंग खरीदी पर नया अपडेट, किसानों को इस योजना का लाभ भी मिलेगा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!