MP Panchayat By Elections: मध्य प्रदेश में आज से दमोह और सागर जिले में पंचायतों में उपचुनाव हो रहे हैं, एमपी में पहली बार पंचायत चुनाव पूरी तरह से पेपरलेस हो रहे हैं.
Trending Photos
MP Panchayat Upchunav: मध्य प्रदेश के सागर और दमोह जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव-2025 की प्रक्रिया चल रही है, सागर जिले की चार ग्राम पंचायतों और दमोह जिले की एक जनपद पंचायत में आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. दोनों जिलों में यह चुनाव पायलट योजना के तहत पूरे हो रहे हैं, जहां चुनाव की पूरी प्रक्रिया पहली बार पेपरलेस आयोजित हो रही है, सागर जिले की चार ग्राम पंचायतों में हो रहे चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में, जिनमें 9 हजार से ज्यादा मतदाता ईवीएम के माध्यम से अपना नया जनप्रतिनिधि चुनेंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरू हो चुकी है जो दोपहर में 3 बजे तक चलेगी. वहीं वोटिंग को ध्यान में रखते हुए सागर और दमोह जिले में सुरक्षा के सभी इंतजाम भी किए गए हैं.
दमोह के गैसाबाद में उपचुनाव
दमोह जिले की गैसाबाद जनपद में उपचुनाव की प्रक्रिया हो रही है. दमोह जिले के वार्ड-16 के जनपद सदस्य के लिए वोटिंग हो रही है, यह चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस हैं, जहां वोटिंग के बाद आगे की प्रक्रिया भी पूरी तरह से बिना कागज के इस्तेमाल के होगी. दमोह जिला प्रशासन ने सुबह से ही वोटिंग के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली थी. खास बात यह है कि वोटिंग के बाद डेटा सीधा ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः MP की शिक्षा व्यवस्था: 1 टीचर के भरोसे 12 हजार स्कूल, 9500 में बिजली तक नहीं
सागर में यहां चुनाव
सागर जिले में चार ग्राम पंचायतों में उपचुनाव के तहत वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. जैसीनगर जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम अगरा और औरिया, जनपद पंचायत खुरई की ग्राम पंचायत मुहासा और जनपद पंचायत राहतगढ़ की ग्राम पंचायत सेमरालहरिया में उपचुनाव के तहत वोटिंग हो रही है. यहां मतदान केन्द्रों में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान कराया जाएगा.
क्या है यह चुनावी प्रयोग
दरअसल, मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पेपरलेस चुनाव की पहल शुरू की है, नगरीय निकायों में यह प्रक्रिया पहले भी अपनाई जा चुकी है, जबकि पंचायत चुनावों में पहली बार इस प्रक्रिया का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमें मतदाता और मतदानकर्मियों की तरफ से पूरा काम डिजिटल माध्यम से होगा, यानि किसी भी तरह का पेपरवर्क नहीं किया जाएगा. वोटिंग के बाद की पूरी जानकारी डिजिटल माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हेमंत खंडेलवाल ने क्यों दो महीने पहले भोपाल आना कर दिया था बंद ? पहली बार खोला राज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!