Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने बताया कि चंद्रयान की सफलता के बाद देशभर के बच्चों में अंतरिक्ष के प्रति रुचि बढ़ी है और शुभांशु जैसे मिशन से उन्हें और प्रेरणा मिलेगी.
Trending Photos
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड में देशवासियों से जुड़ी कई प्रेरणादायक बातें साझा कीं. उन्होंने खासतौर पर भारत की अंतरिक्ष में बढ़ती ताकत और समाज के दो प्रमुख वर्गों डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स CA के योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने बताया कि भारत का नाम अंतरिक्ष में नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है और यह हम सबके लिए गर्व का विषय है.
नए युग की शुरुआत
असल में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जिक्र करते हुए कहा कि यह मिशन देश के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने शुभांशु से फोन पर बात की और उनकी यात्रा को "नए युग की शुरुआत" बताया. मोदी ने कहा कि आप भारतभूमि से दूर हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं. आपके नाम में भी ‘शुभ’ है और आपकी यह यात्रा भी शुभ आरंभ का प्रतीक है.”
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि चंद्रयान की सफलता के बाद देशभर के बच्चों में अंतरिक्ष के प्रति रुचि बढ़ी है और शुभांशु जैसे मिशन से उन्हें और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत का अगला लक्ष्य अपना स्पेस स्टेशन बनाना और चंद्रमा पर मानव को उतारना है. इस दिशा में शुभांशु का अनुभव देश के लिए बेहद उपयोगी रहेगा. शुभांशु ने भी जवाब में बताया कि वे अंतरिक्ष में हर चीज़ का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं.
डॉक्टर्स-डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स-डे की याद
पीएम मोदी ने 1 जुलाई को मनाए जाने वाले डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि डॉक्टर जहां हमारी सेहत के रक्षक हैं. वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आर्थिक जीवन को व्यवस्थित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. प्रधानमंत्री ने दोनों ही पेशों के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये समाज के अहम स्तंभ हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा और डॉक्टर CA जैसे पेशों की मेहनत हमें यह याद दिलाती है कि भारत सिर्फ धरती पर ही नहीं, आसमान में भी ऊंचाई छू रहा है. ians input