Jaggu Bhagwanpuria mother dies Video: पंजाब के बटाला में 27 जून 2025 को हुई एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके रिश्तेदार करनवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आप भी देखें खौफनाक वीडियो.
Trending Photos
Jaggu Bhagwanpuria mother shooting Video: पंजाब के बटाला में 26 जून 2025 की रात हुई गोलीबारी में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर की मौत हो गई. इस हमले में उनके रिश्तेदार करनवीर सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना कादियां रोड पर एक बेकरी के बाहर रात करीब 10:45 बजे हुई, जब तीन अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने स्कॉर्पियो कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार नौजवान सरेआम गाड़ी पर फायरिंग करके फरार हो जाते है. इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार करनवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भिखोवाल थाना घूमण कला और उसकी एक रिश्तेदार हरजीत कौर निवासी भगवानपुर, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां मौजूद थी.
आप भी देखें गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां पर हमले का वीडियो:-
Gangster Jaggu Bhagwanpuria’s mother shot dead in a firing incident in Batala. pic.twitter.com/u4FUdoUGVt
— Devesh , वनवासी (@Devesh81403955) June 27, 2025
इलाज के दौरान मौत
मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक, हरजीत कौर जो भगवानपुर गांव की पूर्व सरपंच थीं और अर्बन एस्टेट में रहती थीं, जो हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उन्हें अमृतसर के अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बटाला सिविल अस्पताल के डॉ. सुखराज सिंह ने पुष्टि की कि करनवीर सिंह की गोली लगने से मौत हुई थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी की है. डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि हमले के पीछे का मकसद अभी जांच के दायरे में है.
बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की हत्या की जिम्मेदारी ली है. हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. उनका कहना है करनवीर गैंगस्टर जग्गू का सारा काम संभालता था. हमने इसको मारकर अपने भाई गोरे बरियार का बदला लिया है.
भाई गोरे का लिया गया बदला?
जबकि इसको पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेन-देन नहीं था, लेकिन आज हमने जायज मारे हैं. आगे से भी हमारा कोई भाई मरता है तो भुगतने को तैयार रहें और जो हमारे खिलाफ बोलते है, वह भी तैयार रहें. दावा किया कि करनवीर जग्गू का सहयोगी था और यह हमला उनके साथी गोरे बरियार की हत्या का बदला था.
कौन है जग्गू भगवानपुरिया?
जग्गू भगवानपुरिया जो खुद एक गैंग चलाता है. जिसका काम नशा तस्करी, उगाही और हत्या है. मार्च 2025 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बठिंडा सेंट्रल जेल से गिरफ्तार कर असम की सिलचर जेल में स्थानांतरित किया था. हरजीत कौर ने पहले अपने बेटे की सुरक्षा के लिए कोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं, जिसमें 2022 में जेल में उसे बुलेटप्रूफ जैकेट देने की मांग शामिल थी.