Rahul Gandhi on Chinese Product: भाजपा सरकार ने 'मेक इन इंडिया' को काफी प्रचारित किया है. राहुल गांधी ने एक टीवी इंडस्ट्री टुअर का वीडियो शेयर कर उस पर गंभीर सवाल उठा दिया है. राहुल ने जिस टीवी कंपनी का दौरा किया, उसमें बताया जाता है कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में हम बनाने के नाम पर कुछ नहीं करते, सारे चाइनीज आइटम्स को सिर्फ जोड़ते हैं.
Trending Photos
Rahul Gandhi China Make in India: राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर कर बड़ा दावा किया है. यह विषय राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है. जिस तरह इजरायल ने पेजर अटैक किया था, इशारों में कुछ उसी तरह की आशंका जताते हुए राहुल कहते हैं कि चाइनीज कंपनी आपको मारना चाहे तो दो मिनट में मार सकती है. दरअसल, वीडियो में जो कंपनी का अधिकारी उन्हें टीवी इंडस्ट्री के बारे में बता रहा होता है, वह कहता है कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री पूरी तरह से चीन पर निर्भर है.
राहुल ने मोदी सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मेक इन इंडिया के नाम पर अपने देश में सिर्फ असेंबली हो रही है. उन्होंने 7 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज़्यादातर TVs का 80% हिस्सा चीन से आता है? एक टीवी इंडस्ट्री में राहुल गए थे. उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेंबली कर रहे हैं - असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं. iPhone से लेकर TV तक - पुर्ज़े विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं.
क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज़्यादातर TVs का 80% हिस्सा चीन से आता है?
‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेंबली कर रहे हैं - असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं। iPhone से लेकर TV तक - पुर्ज़े विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं।
छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन न नीति… pic.twitter.com/xNVXbRjuei
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2025
राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन न नीति है, न सपोर्ट. उल्टा, भारी टैक्स और चुने हुए कॉरपोरेट्स का एकाधिकार, जिसने देश के उद्योग को जकड़ रखा है. जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोजगार, विकास और 'Make in India' की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी. जमीनी बदलाव चाहिए ताकि भारत असेंबली लाइन से निकलकर असली मैन्युफैक्चरिंग पावर बने और चीन को बराबरी की टक्कर दे सके.
इस वीडियो में, टीवी कंपनी का एक अधिकारी राहुल गांधी को बताता है कि सब कुछ चीन से आ रहा है, स्क्रीन, लाइट सब... यहां सिर्फ असेंबली हो रही है. राहुल कहते हैं कि हम सॉफ्टवेयर और सामान सब यहां जोड़ रहे हैं. कंपनी के अधिकारी कहते हैं कि हर कोई यही कर रहा है.
पेजर अटैक वाला इशारा?
दरअसल, जिस तरह इजरायल ने हिजबुल्ला पर एक साथ तकनीक की मदद से अटैक किया था, राहुल ने इशारों में कुछ वैसा ही डर जताया. उन्होंने कहा कि अगर सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान चीन से आ रहा है तो चाइनीज कंपनियां चाहें तो हमें 2 मिनट में मार सकती हैं. वीडियो की शुरुआत ही इसी लाइन से होती है. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देखकर रीएक्ट कर रहे हैं.