Advertisement

Rahul gandhi news 

alt
Jul 25,2025, 19:13 PM IST
alt
Mar 26,2025, 17:23 PM IST
alt
राहुल ने भारत में सिखों के हालात पर चिंता जताई है। गृह मंत्री अमित शाह ने विदेश में राहुल गांधी के दिए अलग-अलग बयानों पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा है कि देश को बांटने की साजिश करने वाली ताकतों के साथ खड़े होना और देश विरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा- देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो।
Sep 11,2024, 14:21 PM IST
View More

Trending news

;