दाना चुग रही मुर्गी पर पड़ोसी ने दिखाई क्रूरता, तोड़ दी टांग, जख्मी हालत में थाने लेकर पहुंची महिला
Advertisement
trendingNow12834762

दाना चुग रही मुर्गी पर पड़ोसी ने दिखाई क्रूरता, तोड़ दी टांग, जख्मी हालत में थाने लेकर पहुंची महिला

Telangana News: तेलंगाना के नलगोंडा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने एक पालतू मुर्गी पर जमकर प्रहार किया. इस बात से खफा होकर मुर्गी को लेकर महिला थाने पहुंच गई.

दाना चुग रही मुर्गी पर पड़ोसी ने दिखाई क्रूरता, तोड़ दी टांग, जख्मी हालत में थाने लेकर पहुंची महिला

Telangana News: तेलंगाना के नलगोंडा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक पालतू मुर्गी को उसके पड़ोसी ने घायल कर दिया. जिसकी वजह से पड़ोसियों के बीच में विवाद छिड़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस थाने में भी पहुंच गया. महिला ने अपनी आपबीती थाने में सुनाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपना दर्द बयां कर रही है.

क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोल्लागुडेम की गंगम्मा नाम की महिला के पास एक पालतू मुर्गी है. जिससे वो काफी ज्यादा प्यार दुलार करती हैं. पालतू मुर्गी अपने स्वभाव के मुताबिक दिन में इलाके में घूमती रहती थी और शाम को लौटकर पड़ोसी के घास के ढेर के पास रुक जाती थी. मुर्गी मुर्गी घास के ढेर में बिखरे दानों को खाती थी, जो राकेश को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता था. 

ऐसे ही जब वह दानों को चुन रही थी तो राकेश ने उस पर हमला कर दिया और जिसकी वजह से मुर्गे की टांगों में गंभीर चोटें आईं. वो ठीक से चल नहीं पा रही है. जिसके बाद महिला ने नाकेरकल पुलिस स्टेशन जाकर अपने पड़ोसी राकेश के खिलाफ पक्षी को अमानवीय तरीके से मारने का मामला दर्ज करने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने गंगम्मा को अपनी मुर्गी के लिए मुआवजा लेने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि उसे पैसे नहीं न्याय चाहिए.

 

गंगम्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से वो अपनी फरियाद सुना रही हैं. गंगम्मा तेलगु में वहां मौजूद लोगों से बात कर रही हैं. उनके पीछे पुलिस की गाड़ी भी खड़ी है. मामले को बढ़ता हुआ देख करके पुलिस ने फिर उसे मुर्गे को घर ले जाकर उसका इलाज कराने को कहा और यह भी कहा कि वे गांव जाकर पंचायत करके विवाद सुलझा लेंगे, पुलिस के इस वादे के बाद महिला थाने से चली गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
अभिनव त्रिपाठी

जी न्यूज में न्यूज डेस्क पर बतौर सब एडिटर कार्यरत. देश- विदेश की खबरों को सरल भाषा में लिखते हैं. साहित्य और राजनीति में विशेष दिलचस्पी. यूपी के सुल्तानपुर जिले से ग्रेजुएशन, महात्मा गांधी काशी विद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;