Monsoon Prediction: अगले चार दिन झमाझम बारिश की संभावना, वीकेंड पर मिल सकती है राहत; जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow12841847

Monsoon Prediction: अगले चार दिन झमाझम बारिश की संभावना, वीकेंड पर मिल सकती है राहत; जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

Today Monsoon Rain Prediction: उत्तर भारत में अगले 4 दिनों तक भारी बरसात की संभावना है. खासकर 17-18 जुलाई को तेज बरसात के आसार बन रहे हैं. इसके बाद लोगों को राहत मिल सकती है.

Monsoon Prediction: अगले चार दिन झमाझम बारिश की संभावना, वीकेंड पर मिल सकती है राहत; जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

16 July 2025 Weather Forecast: उत्तर भारत में आखिरकार मॉनसून की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. बीती शाम दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान सफदरजंग वेधशाला में10.2 मिमी और पालम एयरपोर्ट वेधशाला में 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. वहीं, आयानगर वेधशाला में सबसे ज्यादा 31.2 मिमी बारिश दर्ज हुई. बादलों की मौजूदगी और बारिश के कारण तापमान सामान्य से 2° से 4°C तक नीचे बना रहा. मौसम की ऐसी स्थिति सप्ताह भर जारी रह सकती है.

इस सप्ताह बारिश की संभावना

इस साल 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 के बीच सफदरजंग वेधशाला में कुल 100 मिमी वर्षा दर्ज हुई है. जो जुलाई की सामान्य 195.8 मिमी बारिश के लगभग आधे आंकड़े तक पहुँच चुकी है. इस सप्ताह और 30–40 मिमी बारिश होने की संभावना है, जिससे दिल्ली जुलाई में होने वाली सामान्य बारिश के आंकड़े के पास पहुँच सकती है.

दिल्ली के पास बना मानसून ट्रफ

उत्तर राजस्थान के मध्य भागों में एक अच्छी तरह से चिन्हित निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जो स्पष्ट चक्रवाती परिसंचरण से समर्थित है. वहीं, पश्चिम बंगाल पर बना दूसरा निम्न दबाव क्षेत्र तेज होकर डिप्रेशन में बदल गया है और वर्तमान में झारखंड और उससे सटे क्षेत्रों पर स्थित है. इन दोनों प्रणालियों को जोड़ता मानसून ट्रफ दिल्ली के दक्षिण में गुजर रहा है, लेकिन शहर से बहुत दूर नहीं है. जैसे-जैसे राजस्थान-पंजाब वाला चक्रवात उत्तर की तरफ और झारखंड वाला डिप्रेशन पूर्व मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा, यह ट्रफ 16 से 18 जुलाई के बीच दिल्ली के बेहद करीब रहेगा और मौसम गतिविधियों को बढ़ावा देगा.

16 से 18 जुलाई तक अधिक बारिश 

आज और कल (15 व 16 जुलाई) दिल्ली में शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें होने की संभावना है. 17 और 18 जुलाई को जैसे ही ट्रफ दिल्ली से होकर गुजरेगा बारिश की तीव्रता और क्षेत्रीय फैलाव दोनों बढ़ सकते हैं. इसके बाद जैसे ही दोनों मौसमी प्रणालियाँ कमजोर होंगी, शनिवार और रविवार को दिल्ली/एनसीआर में मौसम की गतिविधियां धीमी पड़ जाएंगी और बारिश में कमी आ सकती है.

देश में ऐसा चल रहा मौसम 

मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान, मध्यम से भारी बारिश कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तर केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दर्ज की गई. हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और झारखंड में हुई.

हल्की से मध्यम बारिश पूर्वोत्तर भारत, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, उत्तर तमिलनाडु के तटीय भागों और तटीय आंध्र प्रदेश में देखी गई. हल्की वर्षा तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, पश्चिम राजस्थान तथा सौराष्ट्र और कच्छ में दर्ज की गई.

आज कहां-कहां हो सकती है बारिश?

अगले 24 घंटे के दौरान मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी आज बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बरसात हो सकती है.

(साभार स्काईमेट वेदर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;