Agra News : पत्नी को करंट लगाता था पति, सुसराल वाले देते रहे यातनाएं, पूजा की कहानी सुन कांप जाएगा कलेजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2689616

Agra News : पत्नी को करंट लगाता था पति, सुसराल वाले देते रहे यातनाएं, पूजा की कहानी सुन कांप जाएगा कलेजा

Agra Latest News : आगरा में दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों ने सारी हदें पार कर दी. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.....

 

Agra News
Agra News

Agra News Hindi : आगरा से एक चौकानें वाली घटना सामने आई है. जिसमें बुधवार को विवाहिता की तरफ से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वालों ने लड़की को घर से निकाल दिया. लड़की के केस करने पर उसके साथ समझौता कर वापस घर ले आए. लड़की ने आरोप लगाया है कि पति ने करंट लगाकर उसको जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. 

दहेज में रुपयों की मांग की
सिकंदपुर, दयालबाग की रहने वाली पूजा ने केस दर्ज कराया था. पूजा ने बताया कि हमारी शादी 8 मार्च 2019 को कृष्णा के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल में उन्होंने मुझसे दहेज में रुपयों की मांग की. मैने मना किया तो मुझे मारकर घर से निकाल दिया. केस दर्ज करने के बाद मुझे लोगों के सामने समझौता कर ससुराल वापस ले आए.  

करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की 
कुछ समय बाद पति ने मेरे साथ दोबारा मारपीट करना शुरू कर दिया. बाद में पता चला कि पति के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. विरोध करने पर दोबारा दहेज मांगने लगे. बाद में पता चला कि पति के किसी अन्य महिला से संबंध है। विरोध किया तो फिर से दहेज मांगने लगे। बुधवार सुबह पति और ससुराल वालों ने मारा और घर से निकाल दिया. पति ने दोबारा जान से मारने के लिए मुझे करंट लगा दिया. न्यू आगरा के थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की जांच की कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Agra News: होली पर डीजे का विरोध करने पर महिला से बर्बरता, नंगा कर डंडे और बेल्ट से पीटा, महिला ने पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें - कलियुग की सावित्री ने पति को यमराज से बचाया, जहरीले नाग ने डंसा तो चूस लिया सांप का जहर

 

TAGS

Trending news

;