Lucknow News: दौसा में बुधवार सुबह एक पिकअप और कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. मरने वाले सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है.
Trending Photos
Lucknow News: खाटूश्याम दर्शन करने गए यूपी के 11 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया गया कि खाटूश्याम दर्शन कर लौट रही पिकअप और कंटेनर में टक्कर हो गई. हादसे में 7 बच्चे समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मरने वाले यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले थे. हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
दौसा में भीषण सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक, यूपी के फिरोजाबाद से श्रद्धालु पिकअप से खाटूश्याम दर्शन करने गए थे. दौसा में खाटूश्याम के दर्शन कर लौटते समय सैंथल थाना क्षेत्र के बीपी के पास पिकअप कंटेनर से टकरा गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में 7 बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई. दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई. शुरुआती जांच में तेज गति और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है.
हादसे में इनकी हुई मौत
मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका, दक्ष, शीला, सीमा, अंशु, सौरभ के रूप में हुई है. वहीं, चार अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है. घायलों में लक्ष्य, नैतिक, रीता, नीलेश कुमारी, प्रियंका, सौरभ, मनोज और एक अन्य है. इना जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे पर यूपी के सीएम योगी ने सोशल मिडिया X पर लिखा, राजस्थान के दौसा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा
योगी ने आगे लिखा, इस हृदय विदारक घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश के निवासियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹02-02 लाख तथा घायलों को ₹50-₹50 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
राजस्थान के दौसा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
इस हृदय विदारक घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश के निवासियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹02-02 लाख तथा घायलों को ₹50-₹50 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 13, 2025