Agra News: नाग-नागिन कर रहे थे प्यार का इजहार.. भीड़ ने बनाया शिकार, कैमरे में कैद आगरा की हैवानियत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2817188

Agra News: नाग-नागिन कर रहे थे प्यार का इजहार.. भीड़ ने बनाया शिकार, कैमरे में कैद आगरा की हैवानियत

Agra Viral News: आगरा का एक वीडियो खूब सुर्खियों में है. यहां खेत में एक नाग-नागिन के जोड़े जोरदार डांस करते दिखे. जिसे देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. फिल गांव वालों ने कांड कर दिया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Agra Viral News
Agra Viral News

Agra Naag Nagin Viral News: अक्सर जब कहीं रास्ते में या खुली जगह पर नाग-नागिन अठखेलियां करते दिखते हैं तो कुछ लोग डर जाते हैं, तो कुछ लोग इस नजारे को देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. ताजा मामला आगरा शहर का है. जहां नाग-नागिन का जोड़ा डांस करते नजर आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डांस का वीडियो हुआ वायरल
जहां एक वायरल वीडियो में नाग-नागिन खेत में डांस कर रहते दिखे, तो दूसरे वीडियो में गांव वाले दोनों को बेरहमी से मौत के घाट उतारते दिखे. यह वायरल वीडियो पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के विप्रावली गांव का बताया जा रहा है. दरअसल, खेत में नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां कर रहा था. ये देख गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. नाग-नागिन का यह डांस काफी देर तक चलता रहा.

नाग-नागिन को मारकर जलाया
कुछ युवाओं ने इस नजारे का वीडियो बना लिया, लेकिन उसके बाद कुछ गांव वालों ने दोनों पर लाठी से हमला कर मौत के घाट उतार डाला. इतना ही नहीं इसका वीडियो भी बना लिया गया, जो अब वायरल हो रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने नाग-नागिन के जोड़े को मारने से इनकार कर दिया है, लेकिन अंधविश्वास की वजह से इन लोगों को नाग-नागिन पर रहम नहीं आया. गांव वालों ने नाग-नागिन को मारने के बाद मारकर जला दिया.

यह भी पढ़ें: सुनो! अब तुम मेरी जिंदगी में दखल न देना...पत्नी की बात सुन सन्न रह गया पति, उठाया ऐसा कदम कि मच गई हलचल

TAGS

Trending news

;