Auraiya news: रील बनाकर वायरल होने और कुछ अलग करने का जुनून कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसा ही मामला सामने औरैया जिले के दयालपुर गांव से सामने आया है. जहां एक युवक ने सपेरे से सांप लेकर गले में डाल दिया.
Trending Photos
औरैया/गौरव श्रीवास्तव: रील बनाकर वायरल होने और कुछ अलग करने का जुनून कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसा ही मामला सामने औरैया जिले के दयालपुर गांव से सामने आया है. जहां एक युवक ने सपेरे से सांप लेकर गले में डाल दिया. कुछ ही सेकेंड में सांप ने युवक को डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.
मंगलवार का मामला
मामला मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे का है. गांव निवासी अमित पुत्र प्रेमलाल अपने घर के बाहर मौजूद था. तभी वहां पहुंचे एक सपेरे से उसने नाग लिया और उसे गले में डालकर प्रदर्शन करने लगा. ग्रामीणों के अनुसार युवक लोगों को चौंकाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह करतब उस पर भारी पड़ गया. गले में डाले जाने के तुरंत बाद सांप ने उसे हाथ मे डस लिया.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
आनन-फानन में परिजन अमित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत स्थिर है. गांव में इस घटना की खूब चर्चा है. लोग इसे बेवजह का जोखिम और लापरवाही बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे सोशल मीडिया के प्रभाव में आकर किया गया खतरनाक स्टंट कह रहे हैं.
लखीमपुर में युवक को सांप के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
अश्लील कंटेंट बनाने के मामले में दो बार जेल की हवा खा चुका अरविंद नाम का युवक एक बार फिर से सांप के साथ क्रूरता कर रील बनाने के मामले में वन विभाग के रडार पर आ गया है. अभियुक्त अरविंद पर वन्य जीव एक्ट क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही वन विभाग आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. सोशल मीडिया पर युवक द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वह दुर्लभ प्रजाति के सांप के साथ खिलवाड़ नजर आ रहा है. पहले दो मामले में आसानी से रिहा होने में सफल रहा अरविंद इस बार बड़ी मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है. अरविंद नाम का यह युवक गोला गोकर्णनाथ स्थित कस्बे में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता है.
यह भी पढ़ें - भारत का पहला और बेहद अनोखा केस.. महिला के लिवर में पल रहा था बच्चा, मेडिकल साइंस के लिए बड़ी पहेली