चारधाम यात्री सावधान! गौरीकुंड मार्ग पर मलबे का सैलाब, मौसम विभाग ने जारी किया डराने वाला अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2856304

चारधाम यात्री सावधान! गौरीकुंड मार्ग पर मलबे का सैलाब, मौसम विभाग ने जारी किया डराने वाला अलर्ट

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रुद्र प्रयाग में गौरीकुंड राजमार्ग पर पहाड़ी से मलवा आने से यात्रा रुक गई है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर ही यात्रा करें. 

चारधाम यात्री सावधान! गौरीकुंड मार्ग पर मलबे का सैलाब, मौसम विभाग ने जारी किया डराने वाला अलर्ट

हरेंद्र नेगी/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम की मार ने एक बार फिर चारधाम यात्रा में खलल डाल दिया है. जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड  में एक पहाड़ी दरकने से मार्ग पर मलबा आ गया है. इसके बाद यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और अधिकारी यात्रा मार्ग से मलबा हटवाने में जुटे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने यात्रियों ने अपील की है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर ही आगे की यात्रा की योजना बनाए.  

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उत्तराखंड में मौसम खराब हो रहा है. अगले कुछ दिन भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई है. इसलिए ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में इस दौरान किसी भी यात्रा को करने से बचें. 

प्रशासन की तैयारियां
वहीं मलबा गिरने से अवरुद्ध मार्ग को फिर से सुचारु करने का काम जारी है तो वहीं प्रशासन ने यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के प्रबंध किये हैं. प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क और मेडिकल सुविधाओं के कैंप लगाए हैं. 

कितने तीर्थयात्रियों ने किये दर्शन
वहीं प्रशासन की मानें तो इस बार 39 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री अब तक चारधाम यात्रा में दर्शन कर चुके हैं.  इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अब तक यमुनोत्री धाम में 5 लाख, 73 हजार, 812, गंगोत्री धाम में 6 लाख, 47 हजार, 571, केदारनाथ धाम में 13 लाख, 91 हजार, 348, बदरीनाथ धाम में 11 लाख, 63 हजार, 867, और हेमकुंड साहिब में 2 लाख, 16 हजार, 305 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। कुल मिलाकर, सभी धामों में 39 लाख, 92 हजार, 903 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.

 

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Dehradun latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;