Ghaziabad News: गाजियाबाद में बीते कुछ दिनों से आसमान में उड़ते अज्ञात ड्रोन ने लोगों की रातों की नींद छीन ली है. ग्रामीण डरे हुए हैं, और रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं. ऐसे ही पहरे के दौरान रात में एक युवक एक घर की छत पर दिखा. जिसके बाद गांव वालो ने लाठी-डंडों से पीट दिया. लेकिन जब उसने सच्चाई सामने आई तो सभी लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Ghaziabad News/पीयूष गौर: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर गांव में बीते कुछ दिनों से आसमान में उड़ते अज्ञात ड्रोन ने लोगों की रातों की नींद छीन ली है. ग्रामीण डरे हुए हैं, और रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं. ऐसे ही पहरे के दौरान बीती रात एक युवक एक घर की छत पर दिखा. जिसके बाद लोगों को उस पर संदेह हुआ. इसके बाद लोग जब नीचे आने को कहा गया, तो वह भागने लगा. फिर क्या था, संदेह यकीन में बदला, ग्रामीणों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीट दिया. लेकिन जब उसने सच्चाई सामने आई तो सभी लोग हैरान हो गए.
कहां का है मामला?
भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. बेहोशी की हालत में युवक को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. होश में आने के बाद युवक ने सच्चाई बताई कि वह हापुड़ का रहने वाला है और अपनी प्रेमिका से मिलने चुपके से गांव आया था. डर के कारण वह छत पर चढ़ गया था. युवक की बातें सुनकर ग्रामीणों के होश उड़ गए.
पुलिस का बयान
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि घटना की किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. हालांकि, पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और गांव में यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
ड्रोन बना ग्रामीणों की नींद का दुश्मन
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के आसमान में अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे गए हैं. इससे लोग डरे हुए हैं और रात में पहरा देने को मजबूर हैं. यही वजह है कि किसी भी संदिग्ध को देखते ही लोग सतर्क हो जाते हैं.