Most Dirtiest of Uttar Pradesh: यूपी एक बड़ा प्रदेश है और यहां पर सड़कों और पुलों का जाल बिछा है. शहर लगातार तरक्की के पथ पर हैं पर, अभी भी कई जिले या शहर हैं जो सफाई के मामले में बहुत पीछे हैं. यानी कह सकते हैं कि ये गंदे शहरों की लिस्ट में शामिल है. जानते हैं यूपी के सबसे गंदे शहर के बारे में...
Trending Photos
Most Dirtiest of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. साल 2023 में उत्तर प्रदेश के आठ शहरों को सबसे साफ शहर माना गया था. यूपी के इन शहरों को पांच स्टार रेटिंग में से तीन रेटिंग मिली थी. वहीं प्रयागराज और बनारस को सबसे साफ शहर के लिए अवॉर्ड भी मिला. क्या आप जानते हैं यूपी का सबसे गन्दा शहर कौन सा है? अगर नहीं तो आइये जान लेते हैं.
कौन सा है यूपी का सबसे गंदा शहर
वहीं साल 2023 में यूपी के 65 शहरों को कचरा मुक्त किया गया था.2021 में सिर्फ पांच शहर ही यूपी में कचरामुक्त हुए थे. यूपी के सभी शहर लगभग खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. यानी अब ज्यादातर घरों में शौचालय हैं. इतना सब होने के बाद भी यहां के कुछ शहर देश में गंदगी के मामले में अपनी जगह बनाए हुए हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूपी में सबसे गंदा शहर कौन सा है.
उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या है! धुरंधरों भी नहीं जानते होंगे कैसे बना यूपी?
यूपी का गोंडा सबसे गंदा शहर
यूपी का गोंडा सबसे गंदा शहर माना जाता है. देश की राजधानी दिल्ली से सटा गाजियाबाद भी गंदगी के पायदान पर ऊपर ही है. साल 2017 के स्वच्छता सर्वेक्षण के मुताबिक, यूपी का गोंडा शहर देश का सबसे गंदा शहर था. साल 2017 में भी एक सर्वे हुआ था तब भी उत्तर प्रदेश का गोंडा शहर ही सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में टॉप पर था।
आइए इनके बारे में भी जानते हैं....
उत्तर प्रदेश के दूसरे शहर जिन्हें भारत के गंदे शहरों और कस्बों की सूची में जगह मिली है, उनमें बहराइच को 6, शाहजहांपुर को 9वां और खुर्जा को 10वां स्थान मिला.
नोएडा सबसे स्वच्छ
वहीं, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का नोएडा सबसे साफ़-सुथरा शहर है.
डिस्क्लेमर- लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
यूपी का सबसे पहला और पुराना शहर कौन सा है, इस नगरी को मिला है शिव का आशीर्वाद