टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद राम की शरण में विराट अनुष्का, हनुमानगढ़ी और रामलला का लिया आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2772380

टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद राम की शरण में विराट अनुष्का, हनुमानगढ़ी और रामलला का लिया आशीर्वाद

Ayodhya Latest News: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया.

 

Virat Kohli And Anushka Sharma
Virat Kohli And Anushka Sharma

Ayodhya Hindi News:भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर होकर आध्यात्मिक शांति की राह पर अग्रसर हैं. रविवार को उन्होंने अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि में दर्शन और पूजा-अर्चना की. यह यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुभव थी, बल्कि उनके जीवन के पारिवारिक और मानसिक संतुलन की झलक भी दिखाती है. 

हनुमानगढ़ी में विशेष पूजा-अर्चना
विराट और अनुष्का ने सबसे पहले अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए. वहां वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास के निर्देशन में वैदिक विधि से पूजा संपन्न हुई. विराट को मंदिर में फूलों की माला पहनाई गई और माथे पर तिलक लगाया गया. उनके हाथ में प्रसाद भी देखा गया, जिससे उनकी भक्ति भावनाएं स्पष्ट रूप से झलक रही थीं.

राम जन्मभूमि में आशीर्वाद
इसके बाद इस प्रसिद्ध जोड़े ने राम लला के दर्शन किए और प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से भी मुलाकात की. यह पूरी यात्रा मीडिया से दूरी बनाकर शांतिपूर्ण और श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुई.

आध्यात्मिक विश्राम और आईपीएल
वर्तमान में विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेल रहे हैं. 27 मई को उनकी टीम का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है. ऐसे में अयोध्या यात्रा को क्रिकेट से इतर एक आध्यात्मिक विश्राम के रूप में देखा जा रहा है, जो उनके प्रशंसकों के लिए एक सकारात्मक प्रेरणा बन रही है  कि जीवन की व्यस्तता में भी अध्यात्म से जुड़ना संभव है.

टेस्ट क्रिकेट से विदाई
गौरतलब है कि विराट कोहली ने हाल ही में 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक भावुक पोस्ट के ज़रिए अपने 14 वर्षों के टेस्ट करियर को अलविदा कहा. अब वे भारत के लिए केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे, जबकि T20 इंटरनेशनल से वे पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
विराट और अनुष्का की अयोध्या यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. विराट कोहली को क्रीम रंग के कुर्ते में और अनुष्का को गुलाबी सलवार सूट में देखा गया. एक वीडियो में विराट हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं.फैंस ने इस जोड़ी की सरलता और भक्ति भावना की तारीफ करते हुए कई सकारात्मक टिप्पणियां कीं.और पढे़ं:  मैच से पहले टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्य कुमार यादव ने लिया रामलला का आशीर्वाद, परिवार भी रहा साथ

 

TAGS

Trending news

;