Azamgarh News: आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग तीन गांवों में आकाशीय बिजली की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा सोनभद्र में भी एक मौत इस प्राकृतिक आपदा के चलते हो गई.
Trending Photos
आजमगढ़/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली के कहर से तीन लोगों की मौके पर मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि इस हादसे में 8 लोग झुलसे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में एक गाय की भी मौत होना बताया गया. यूपी के सोनभद्र में भी आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
अलग-अलग हादसों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर अतरौलिया थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग हादसों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में हुई जब श्रीराम राजभर जब गाय चरा रहे थे. उस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, बिजली से झुलसे श्रीराम राजभर को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उनकी गाय की भी मौत हो गई.
दूसरी घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के ही सुखीपुर में सिलाई सीख कर वापस लौट रही लड़की ज्योति जब अपने घर वापस आ रही थी, उसी दौरान तेज बिजली गरजी और अचानक उसके ऊपर गिर गई. आसपास के लोगों की मदद से ज्योति को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
तीसरी घटना भी अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोहपतपुर की है जहां पर खेत में धान की रोपाई कर रहे लोगों पर बिजली गिर गई. इनमें से अंतिमां देवी की मौत हो गई. इसके साथ ही धान की रोपाई कर रहे 8 लोग झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें स्वाति गंभीर रूप से झुलस गई, हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल में चंदा, बिंदु, मुस्कान, शिवमणि, ललिता, प्रियंका, गरिमा शामिल जो एक ही गांव के बताये गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया उनकी फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
सोनभद्र में एक महिला की मौत
सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग इलाके में एक महिला की मौत हो गई है और पांच झुलस गए हैं. कच्चे मकान के बरामदे में बैठने के दौरान चपेट में आई थी मृतक महिला. कुछ पर खेत में काम के दौरान कहर बनकर गिरी बिजली. सभी घायलों को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. घोरावल कोतवाली क्षेत्र में कन्हारी गांव और देवरीकाठ गांव व पथरताल गांव का मामला.