आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस खड्डे में जा गिरी, एक की मौत, 8 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762400

आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस खड्डे में जा गिरी, एक की मौत, 8 घायल

Azamgarh Latest News: आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें  9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

 

Azamgarh road accident
Azamgarh road accident

Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शनिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां पर बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलटते हुए सड़क के किनारे खड्डे के पास जा गिरी. इस भीषण दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

कहां हुआ ये हादसा?
जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदुरी की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार,  जब मऊ डिपो की एक अनुबंधित बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर जाने से ये हादसा हुआ है.  जानकारी के अनुसार, 
अयोध्या से यात्रियों को लेकर मऊ जा रहे थे.

घटना में घायल हुए यात्रियों में शमीना खातून (55 वर्ष) निवासी मिल्लतनगर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य घायल यात्रियों की पहचान शायरा बानो (25 वर्ष), संजय लाल (45 वर्ष), अजीत सिंह (33 वर्ष), शैलेश यादव (28 वर्ष), राजेश (23 वर्ष), ममता यादव (32 वर्ष), रामू प्रसाद (45 वर्ष) और आशुतोष त्रिपाठी (30 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई. एसपी ट्रैफिक के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण प्रतीत हो रही है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. 

और पढे़ं:  

अम्बेडकरनगर के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस की गिरफ्त में आए सेक्स रैकेट के सौदागर

बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, आजमगढ़ में मचा हड़कंप

TAGS

Trending news

;