Ballia News: बलिया जिले में नए पुल को बिना क्लीयरेंस मिले जबरन लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कराए जाने को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नाराजगी जताई. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को जमकर लताड़ा.
Trending Photos
मनोज चतुर्वेदी/बलिया: यूपी के बलिया जिले से बड़ी खबर है. यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बीच सड़क पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई. दरअसल बलिया शहर के कटहर नाले पर नए पुल का निर्माण किया गया है, जबकि बगल में ही पुराना पुल अभी भी मौजूद है. पुल का निर्माण एनएचआई के द्वारा कराया गया है इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी ने बिना क्लीयरेंस और बलिया के विधायक और मंत्री दयाशंकर सिंह को बिना बताए पुल पर आवागन शुरू करा दिया.
मंत्री ने जताई नाराजगी
देर रात मंत्री को जैसे ही पीडब्ल्यूडी की इस कारस्तानी के बारे में पता चला तो मंत्री अपने काफिले के साथ पुल पर पहुंच गए. जहां मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केसरी प्रकाश से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिना क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को बताएं पीडब्ल्यूडी ने पुल को शुरू कैसे करा दिया. अगर इतनी ही जल्दी थी तो मेरे द्वारा इसका उद्घाटन क्यों नहीं कराया गया.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और पीडी पर सरकार के विरोध में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों अधिकारी एक ऐसे दरबार में जाते हैं, जिसकी मैं जांच कराऊंगा.
ठेकेदार का क्या कहना?
वहीं इस मामले में एनएचआई के ठेकेदार का कहना है कि उसके द्वारा पुल का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन एनएचआई की तरफ से अभी क्लीयरेंस नहीं मिला. इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जबरदस्ती पुल पर आवागमन शुरू कर दिया और पुराने पुल को बंद कर दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि पुराने पुल में ब्लॉकेज होल होने और कटहर नाले में जलस्तर का ज्यादा बढ़ जाने के कारण पीडब्ल्यूडी ने बिना किसी के अनुमति के नए पुल की शुरुआत करा दी है.