Ballia News: कार का शीशा बना मासूम का काल, मां की गोद में ही डेढ़ साल के बच्चे ने तोड़ा दम, लाडले को बचा न सकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2677427

Ballia News: कार का शीशा बना मासूम का काल, मां की गोद में ही डेढ़ साल के बच्चे ने तोड़ा दम, लाडले को बचा न सकी

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में डेढ़ साल के मासूम की उसकी मां की गोद में तड़प-तड़प कर मौत हो गई और मां अपनी कोशिश के बाद भी मासूम को बचा न सकी. यह हादसा तब हुआ जब बच्चा कार में खिड़की के पास अपने मां की गोद में खेल रहा था.

Ballia News: कार का शीशा बना मासूम का काल, मां की गोद में ही डेढ़ साल के बच्चे ने तोड़ा दम, लाडले को बचा न सकी

Balia/ Manoj Kumar Chaturvedi: बलिया जिले के बेल्थरा रोड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. महज डेढ़ साल के मासूम की कार के ऑटोमेटिक शीशे में गला फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब मासूम अपनी मां की गोद में बैठा खेल रहा था और अचानक बाहर झांकने लगा. इसी दौरान उसके पैर से कार के पावर विंडो का बटन दब गया, जिससे शीशा ऊपर चढ़ गया और बच्चे का गला फंस गया.  

कार की खिड़की में दबा मासूम का गला
घटना सोमवार दोपहर की है. बेल्थरा रोड निवासी रोशन की पत्नी रंभा अपने चाचा और बहनोई के साथ कार से चंदाडीह गांव स्थित महारानी मंदिर दर्शन के लिए गई थी. उनकी गोद में उनका इकलौता बेटा रेयांश खेल रहा था. मंदिर से लौटते वक्त बच्चा अचानक खड़ा होकर खिड़की से बाहर झांकने लगा. मां को लगा कि वह खेल रहा है, लेकिन तभी उसके पैर से गलती से पावर विंडो का बटन दब गया. पलक झपकते ही शीशा ऊपर चढ़ गया और मासूम का गला उसमें फंस गया.  

मां ने तुरंत शीशा नीचे किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्चे की गर्दन झूल गई थी. घबराए परिजन उसे तुरंत बेल्थरा रोड के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे मऊ रेफर कर दिया. मऊ पहुंचने पर डॉक्टरों ने रेयांश को मृत घोषित कर दिया.

बच्चे के पिता रोशन ने बताया कि हादसे के वक्त वह दुकान पर थे. पत्नी के फोन पर जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह भागकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उनका इकलौता बेटा दम तोड़ चुका था. परिवार में मातम पसरा हुआ है, हर किसी की आंखें नम हैं. परिजनों ने गमगीन माहौल में बिना पोस्टमार्टम कराए ही मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  साड़ी पहनकर पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका को लगाई आग, बचकर भागते में हुआ खतरनाक हादसा

 

TAGS

Trending news

;