आजमगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, 3 घंटे तक जाम रहा अहिरौला कप्‍तानगंज मार्ग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2772898

आजमगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, 3 घंटे तक जाम रहा अहिरौला कप्‍तानगंज मार्ग

Azamgarh News: आजमगढ़ में अराजकतत्‍वों ने महौल बिगाड़ने की कोशिश की है. अराजकतत्‍वों ने बीती रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. 

Dr. Bhimrao Ambedkar Statue Vandalised in Azamgarh
Dr. Bhimrao Ambedkar Statue Vandalised in Azamgarh

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अहरौला थाना के बासथान गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर बवाल हो गया. आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने से गुस्‍साए ग्रामीणों ने अहिरौला कप्‍तानगंज मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस अफसरों के आश्‍वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शांत हुए. 

डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की
अहरौला थाना क्षेत्र के बासधान गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्‍थापित है. आरोप है कि बीती रात अराजकतत्‍वों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दी. इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो वह उग्र हो गए. बड़ी संख्‍या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और अहिरौला कप्‍तानगंज मार्ग को जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक मार्ग जाम रहा. आक्रोशित ग्रामीण धरना प्रदर्शन करते रहे. 

गांव में भारी फोर्स तैनात 
सूचना पर मौके पर कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई. पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थे. इसके बाद अहरौला थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को प्रतिमा की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरा, लाइट और बाउंड्रीवॉल लगवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. करीब दो से तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने मार्ग से हट गए. इस दौरान सड़क की दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था. 

अराजकतत्‍वों की पहचान में जुटी पुलिस 
आजमगढ़ पुलिस का कहना है कि अराजकतत्‍वों ने प्रतिमा को खंडित कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्‍हें प्रतिमा बनवाने का आश्‍वासन दिया गया तो वह शांत हो गए. गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं, अराजकतत्‍वों की पहचान की जा रही है. किसी को भी बख्‍शा नहीं जाएगा. कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस खड्डे में जा गिरी, एक की मौत, 8 घायल

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, आजमगढ़ में मचा हड़कंप

TAGS

Trending news

;