मां और दो मासूम बच्चों को मारी गोली, फिर खुद भी उठा लिया खौफनाक कदम; गोली की गूंज से दहल उठा इलाका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2822922

मां और दो मासूम बच्चों को मारी गोली, फिर खुद भी उठा लिया खौफनाक कदम; गोली की गूंज से दहल उठा इलाका

Azamgarh Latest News: आजमगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक ने अपनी मां और दो मासूम बच्चों को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जब इस घटना की वजह सामने आई तो सभी लोग चौक हो गए.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. वाराणसी के एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाला नीरज पांडेय जब देर रात गांव लौटा, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि वह अगले दिन इतना खौफनाक कदम उठाएगा. आपको बता दें कि नीरज ने पहले अपनी मां और दो मासूम बच्चों पर गोलियों की बौछार कर दी, फिर खुद को भी गोली मार ली.
 
कहां का  है मामला?
दरअसल, ये मामला जहानागंज थाना क्षेत्र स्थित चकिया मुस्तफाबाद गांव में एक युवक ने पारिवारिक कलह और शराब के नशे में अपनी मां और दो मासूम बच्चों को गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर नीरज पांडेय और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां 4 वर्षीय बेटे सार्थक पांडेय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 7 वर्षीय बेटी शुभि पांडेय की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.

पुलिस के अनुसार नीरज पांडेय वाराणसी के एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत था और बीती रात ही अपने गांव लौटा था. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घटना के वक्त वह नशे में था. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो चारों लोग लहूलुहान हालत में पड़े थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. एसएसपी आजमगढ़ ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल से एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है. यह घटना पूरे इलाके में सनसनी और शोक का माहौल फैला चुकी है.

और पढे़ं; 

HELLO! मैं सीबीआई अफसर बोल रहा हूं...सुनकर रिटायर्ड SHO के पैरो तले निकली जमीन, लग गया 35 लाख का चूना

गाजीपुर का हर घर होगा सिलेंडर फ्री, बिछने लगी गैस पाइपलाइन, गांव-कस्बे तक होगी गैस की सप्लाई

TAGS

Trending news

;