Azamgarh news: यूपी के आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी के सीने में धारदार चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में ताला बंद कर बाहर चला गया.
Trending Photos
वेदेंद्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी के सीने में धारदार चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में ताला बंद कर बाहर चला गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. बताया जा रहा कि पति चार दिन पूर्व ही मुंबई से आया था, वह नशे में रहता था. नशे में ही उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
क्या है पूरा मामला?
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में अंजान शहीद गांव निवासी नूरे आलम खां मुंबई रहता था. वह मुहर्रम त्योहार को लेकर चार दिन पूर्व घर आया था. नूरे आलम खां रात को नशे में धुत होकर पत्नी रोशन ज़हां से विवाद करने लगा. बात इतनी बढ़ी की नूरे आलम खां अपने बड़े पुत्र इमरान को मारने के लिए दौड़ा लिया. इमरान भागकर जीयनपुर में रह रही अपने फूफी के घर पहुंच गया और वहीं सो गया.
बेटों को मारने दौड़ा, पत्नी को उतारा मौत के घाट
इसके बाद नूरे आलम पत्नी से झगड़ा करता रहा. भोर में नूरे आलम खां अपने छोटे बेटे रेहान को मारने के लिए दौड़ा लिया. रेहान तथा उसके अन्य बेटे भागकर बाहर चले गए और बाहर ही सो गये. नूरे आलम खां ने अपनी पत्नी के गर्दन, हाथ, सीने और पेट में चाकू मार दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद नूरे आलम खां घर में ताला बंद कर बाहर चला गया.
कमरे का ताला तोड़ा दंग रह गए बच्चे
बच्चों ने जब उससे पूछा कि मां कहा है तो उसने जवाब दिया कि वह फूफी के घर गई है. जीयनपुर में ही बड़ा लड़का इमरान गया हुआ था उसने जब अपने बुआ से पूछा तो उसने कहा कि यहां तो नहीं आई है घर पर होगी. घर भाग कर लोग आए तो घर का तालाब बंद था. जब घर का ताला को तोड़ा गया, तो चौकी पर खून से लतपथ महिला पड़ी हुई थी. घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई.
परिवार में पसरा मातम
मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना के बाद बच्चे और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. मृतका के बेटा ने बताया कि उसके पिता नशे में धुत होकर आए दिन मां से विवाद करते थे और मारपीट करते थे.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना पर जिले के उच्च अधिकारियों सहित मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा की मृतका का पति मुंबई में रहकर कोई नौकरी करता था और शराब का आदी होने के चलते आये दिन उससे झगड़ा मारपीट किया करता था. कई बार गांव के लोगों ने इसकी पंचायत कराई पर मामला नहीं बना.
क्या बोले एसपी ग्रामीण?
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी की शराबी पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी.