Ghazipur News: गाजीपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है, आने वाले समय में अब रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग और डिलीवरी के इंतजार से मुक्ति मिलेगी. आपके जिले के शहर से गांवों तक हर घर में गैस की सप्लाई होगी.
Trending Photos
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के लोगों को अब रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग और डिलीवरी के इंतजार से जल्दी ही छुटकारा मिलने वाला है. शहर से लेकर गांवों तक हर घर में गैस की सप्लाई होगी. जनपद की सीमा खानपुर से गैस पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से शुरू हो गया है. यह पाइपलाइन मुख्यालय तक पहुंचेगी. सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) इस प्रोजेक्ट को जल्दी से पूरा करने में लगा हुआ है.
सिलेंडर बुकिंग की चिंता से मिलेगी मुक्ति
गाजीपुर में गैस पाइपलाइन के बिछने से लोगों को गैस सिलेंडर बुक करने और उसके खत्म होने की चिंता से मुक्ति मिलेगी. प्राकृतिक गैस घर-घर पहुंचाई जाएगी. इस तरह का प्रयास गैस सप्लाई सेफ होगी और पर्यावरण के लिए बेहतर होगी. पाइपलान से सप्लाई होने पर गैस रिसाव या आग लगने की घटना का खतरा कम होगा. जितना आप यूज करोगे उतना ही पे करना होगा. गैस डिलीवरी के दौरान होने वाली हेराफेरी से बचेंगे. पाइपलाइन गैस की सुविधा शुरू होने से ना केवल समय बचेगा, बल्कि रसोई का काम भी आसान और सुरक्षित हो जाएगा.
मुख्यालय तक जाएगी पाइपलाइन
यह गैस पाइपलाइन वाराणसी डिपो से खानपुर होते हुए जिले के मुख्यालय तक जाएगी. इस प्रोजेक्ट के तहत जिले में चार मुख्य स्टेशन और दो दर्जन सब-स्टेशन बनाए जाएंगे. ये स्टेशन कहां बनेंगे इसके लिए सर्वे किया जाएगा. फिर जगह निश्चित होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यदायी संस्था के निरीक्षक प्रसाद ने यह भी बताया कि पहले गाजीपुर शहर, फिर कस्बों और आखिर में गांवों तक गैस पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में करीब तीन साल लग सकते हैं. कार्यदायी संस्था के निरीक्षक राजीव प्रसाद ने इस बाबत मीडिया से जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अडानी ग्रुप की देखरेख में 5 निजी कंपनियां 8 इंच मोटी पाइपलाइन बिछा रही हैं.