Jaunpur News: जाल में फंसे कोबरा को आया गुस्‍सा तो...8000 सांपों को बचाने वाले फेमस यूट्यूबर मुरलीधर को ही डस लिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2786057

Jaunpur News: जाल में फंसे कोबरा को आया गुस्‍सा तो...8000 सांपों को बचाने वाले फेमस यूट्यूबर मुरलीधर को ही डस लिया

Jaunpur News: जौनपुर के फेमस सर्प मित्र मुरली यादव को एक कोबरा ने डंस लिया है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल है. अब घायल मुरली यादव को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Jaunpur News
Jaunpur News

Jaunpur News, अजीत सिंह: जौनपुर के फेमस सर्प मित्र मुरली यादव उर्फ हौसला को एक कोबरा ने डंस लिया है. यह घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के हरीपुर चकताली गांव की है. जहां वह एक जाल में फंसे कोबरा को रेस्क्यू कर रहे थे. तभी एक छोटी सी गलती से कोबरा ने मुरली के हाथ में डंस लिया. जिससे उनकी हालत गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज डॉक्टर्स की देखरेख में जारी है. इसके बाद भी मुरली ने संयम नहीं खोया और प्राथमिक उपचार करने के बाद कोबरा को सुरक्षित काबू में ले लिया. 

सर्पदंश की दर्दनाक घटना
सर्पदंश की यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब वह कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोबरा ने अचानक उनके हाथ में कई जगह पर काट लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मुरली वाले को सर्पदंश के बाद तत्काल प्राथमिक सहायता नहीं मिल सकी. उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में लगभग 40 मिनट का समय लग गया, जिससे जहर का असर तेजी से शरीर में फैल गया. 

डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज
बताया जा रहा है कि उन्हें अब तक 12 एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं, लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सांप पकड़ने की कला में माहिर और कई लोगों की जान बचा चुके मुरलीवाला की हालत गंभीर होने से इलाके में चिंता और दुआओं का माहौल बन गया है.

कई बार सांपों से दिलाई थी मुक्ति
स्थानीय लोग, जिन्हें मुरलीवाला ने पहले कई बार सांपों से मुक्ति दिलाई थी, अस्पताल पहुंचकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि अगले 12 से 24 घंटे बेहद अहम होंगे. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टर बीएस उपाध्याय की माने तो अब मुरली की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. 

मुरली वाले हौसला को इससे पहले भी दो बार सर्पदंश का सामना करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर उनके मिलियन में फॉलोवर्स हैं और वे जनपद के प्रमुख सर्प विशेषज्ञों में गिने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा में जिस घर में आनी थी बारात, आज आंगन में एक ही परिवार की छह लड़कियों की लाशें, सीना चीरने वाला है मंजर

TAGS

Trending news

;