Azamgarh news: आजमगढ़ में कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में तंत्र मंत्र के चक्कर में एक तांत्रिक ने विवाहिता महिला की जान ले ली. मृतक महिला अनुराधा यादव की शादी 11 वर्ष पहले हुई थी.
Trending Photos
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ में कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में तंत्र मंत्र के चक्कर में एक तांत्रिक ने विवाहिता महिला की जान ले ली. मृतक महिला अनुराधा यादव की शादी 11 वर्ष पहले हुई थी. उसका पति हरियाणा में रहकर नौकरी करता है. विवाहिता को शादी के बाद से बच्चा नहीं हो रहा था, वह दो महीना पहल अपने मायके आई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला?
मामला आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलवानपुर गांव का है. जहां एक शादीशुदा महिला मायके में दो माह से रह रही थी. उसकी शादी जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपूरा किशुनदासपुर में 2014 में हुई थी. बच्चा ना होने से वह मानसिक रूप से तनाव में थी. वह गांव के ही एक तांत्रिक चंदू राम के अंधविश्वास के चलते बहला फुसलाकर जादू टोना से सब ठीक कर देने के झांसे में आ गई.
तांत्रिक के घर गई, मिली मौत!
कल बीती देर शाम अनुराधा अपनी मां के साथ पड़ोस में रह रहा तांत्रिक के घर गई थी. आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में तांत्रिक चंदू राम ने अनुराधा की मां को पहले कुछ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद तांत्रिक व अन्य सहयोगियों ने अनुराधा के साथ तंत्र-मंत्र के चक्कर में कुछ गलत करना चाहा, जिसका विरोध करना उसको भारी पड़ गया और विवाहित महिला की मौत हो गई.
घर के पास शव रख फरार हुआ
बताया यह भी गया उस दौरान तांत्रिक विवाहिता महिला को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह वापस लेकर आया और घर के पास मंदिर के निकट उसका शव रख दिया. जब ग्रामीणों की भीड़ देखा तो त्रांत्रिक वहां से फरार हो गया और कंधरापुर थाने में जाकर हाजिर हो गया. वहीं परिजन गांव के मंदिर के पास डेड बॉडी रखी की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस हिरासत में आरोपी
जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे. घटना के बाद परिजन कार्रवाई को लेकर अड़े रहे. उनका आरोप है कि उसका गला दबाकर मारा गया है. हालांकि मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में लगी. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. आज सुबह काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.