Azamgarh News: आजमगढ़ का बम्हौर गांव 28 साल बाद एक बार फिर चर्चा में आया है. उस समय मुंबई में टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में इस्तेमाल होने वाले असलहे का मेड इन बम्हौर के होने का प्रकरण सामने आया था.
Trending Photos
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़ : आजमगढ़ में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के छोटापुरा में रहने वाले हिंदू वर्ग के परिवारों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिया है. आरोप है कि उन्हें आए दिन मांगलिक कार्यक्रम में विशेष वर्ग के लोगों द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. यहां हम लोग अल्पसंख्यक हैं, जिसके चलते पलायन करने को मजबूर हैं. बताया जा रहा इस गांव में हिन्दू वर्ग के करीब 35 से 40 परिवार रहते हैं, जो अब अपने घर बेचकर दूसरी जगह जाने की तैयारी में हैं. लोगों ने योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में बीती 3 जून को बारात आई थी. बारात में लावा परछन के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था. जहां एक विशेष वर्ग के युवकों ने हिन्दू महिलाओं और लड़कियों का लावा परछन के दौरान डांस का वीडियो बनाया और छेड़खानी की. इस बात का विरोध करने पर दोनों समुदायों में मारपीट हो गई थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्जकर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
'घर बेचकर जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं'
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. उनके सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आरोप है कि पूजा-पाठ, शादी-ब्याह जैसे मौकों पर हमें परेशान किया जाता है. जहां न बाजा बजाने दिया जाता और न डीजे, मांगलिक कार्यक्रमों में लड़कियों के डांस का वीडियो बनाया जाता और छेड़खानी की जाती है. जिला प्रशासन पर सुनवाई न करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पास घर बेचकर जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.
28 साल बाद चर्चा में आया बम्हौर गांव
गांव वालों का कहना है कि पहले की घटना को लेकर न तो पुलिस और न ही जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. बता दें कि बम्हौर गांव अब 28 साल बाद एक बार फिर चर्चा में आया है. 28 साल पहले मुंबई में टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में इस्तेमाल होने वाले असलहे का मेड इन बम्हौर के होने का प्रकरण सामने आया था. माफिया डॉन अबू सलेम के आजमगढ़ के होने के कारण यहां के कई लोगों का संबंध माफिया से होने की बात भी सामने आई थी. अब एक बार हिंदू परिवारों की ओर से बचान बिकाऊ है के पोस्टर लगाने पर गांव चर्चा में आ गया है.
यह भी पढ़ें : पहले पहनाई माला, फिर जड़ दिए थप्पड़....जौनपुर में नेताजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें : Azamgarh News: कॉल पर दामाद बोला - 'आज मैं सारा झगड़ा ही खत्म कर दूंगा..' अगले दिन मरी मिली बेटी, पिता ने उठाए मौत सवाल